All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

BMW ने लॉन्च की स्पेशल एडिशन कार, भारत में आएंगी सिर्फ 10 यूनिट, देखें क्या है खासियत?

जर्मन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने इससे पहले 6 सीरीज और एम4 कॉम्पिटिशन कूप का ’50 जहरे एम एडिशन’ लॉन्च किया था. इन दोनों को भी लिमिटेड संख्या में भारत लाया गया था.

नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू इंडिया ने गुरुवार को अपनी X7 एसयूवी का 50 जहरे एम एडिशन (50 Jahre M Edition) लॉन्च कर दिया है. नया एक्सक्लूसिव मॉडल केवल 40i M स्पोर्ट वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा. इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. खास बात यह है कि कंपनी इस स्पेशल मॉडल की सिर्फ 10 यूनिट्स ही लेकर आएगी.

इससे पहले जर्मन निर्माता कंपनी ने 6 सीरीज और एम4 कॉम्पिटिशन कूप का ’50 जहरे एम एडिशन’ लॉन्च किया था. इन दोनों को भी लिमिटेड  संख्या में भारत लाया गया था. बीएमडब्ल्यू के एम डिवीजन के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए ’50 जहरे एम एडिशन’ पेश किया गया है, जो एक सब-ब्रांड है और बीएमडब्ल्यू से सभी परफॉर्मेंस ओरिएंटेड कारों के साथ लॉन्च किया जा रहा है.

काफी बड़ा है एसयूवी का साइज
बीएमडब्ल्यू की ‘एक्स’ रेंज में एसयूवी और कूप एसयूवी शामिल हैं. X7 BMW की फ्लैगशिप SUV है. X7 का विशाल आकार रोड प्रजेंस के मामले में काफी बेहतर है. जब X7 को पहली बार पेश किया गया था, तो सामने की बड़ी किडनी ग्रिल को पसंद नहीं किया गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों को यह पसंद आने लगी है. बीएमडब्ल्यू पहले से ही X7 के फेसलिफ्ट पर काम कर रही है.

सुपरफास्ट है स्पीड
स्पेशल एडिशन एसयूवी में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसे ट्विन-टर्बोचार्ज से जोड़ा गया है. यह अधिकतम 340 hp की पावर और 450 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. X7 6.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. यह तीन मोड और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

एसयूवी में मिलते हैं कई सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए बीएमडब्ल्यू एक्स7 में 6 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन, क्रैश सेंसर, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और अटेंशन असिस्टेंट के साथ आता है. एक सराउंड-व्यू कैमरा, पार्किंग असिस्ट प्लस और ऑफर पर एक रिवर्सिंग असिस्टेंट भी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top