All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में 20 घंटे तक बंद रहेगी पानी की सप्लाई, जल बोर्ड ने किया आगाह

water

दिल्ली जल बोर्ड यहां गुरुद्वारा बाला साहिब के पास बारापुला नाले और सराय काले खां के पास मरम्मत का काम चला रहा है. इससे बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 6 बजे तक यानी अगले 20 घंटे सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.

नई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में रहने वाले लोगों को दिल्ली जल बोर्ड ने अपनी टंकी फुल रखने की सलाह दी है. यहां अगले 20 घंटे तक पानी की समस्या रह सकती है. दरअसल जल बोर्ड यहां गुरुद्वारा बाला साहिब के पास बारापुला नाले और सराय काले खां के पास मरम्मत का काम चला रहा है. इससे बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 6 बजे तक यानी अगले 20 घंटे सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड ने इस बाबत ट्वीट करते बताया कि, ‘बाला साहिब गुरुद्वारा के पास बारापुल्ला नाले पर ओखला मेन में 800 मिलीमीटर व्यास वाले इंटरकनेक्शन कार्य और सराय काले खां के पास दक्षिण दिल्ली मेन में 1500 मिमी व्यास वाले रिसाव मरम्मत कार्य के कारण 07-09-2022 (बुधवार) की सुबह 10 बजे से 08-09-2022 (गुरुवार) की सुबह 6 बजे तक 20 घंटे तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.’

जल बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, इस मरम्मत कार्य की वजह से कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलीटेक्निक, श्याम नगर कालोनी, ओखला सब्जी मंडी आदि इलाकों में अगले 20 घंटों तक पानी की सप्लाई बंद रहेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top