All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! इस FD अकाउंट से बिना पेनल्‍टी कभी भी निकाल सकते हैं पैसे

SBI

एसबीआई मोड्स (SBI MODS) एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है जो कि ग्राहक के सेविंग या करंट अकाउंट से जुड़ा होता है. सामान्य टर्म डिपॉजिट से अलग एसबीआई मोड्स अकाउंट से प्रीमेच्योर विड्रॉल पर ग्राहक को कोई जुर्माना नहीं देना होता है.

नई दिल्ली. प्रीमेच्योर विड्रॉल (Premature Withdrawal) निवेशकों को जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का पैसा निकालने की सुविधा देता है. इमरजेंसी में पैसों की जरूरत के लिए ग्राहक समय से पहले अपने एफडी को तोड़ते हैं तो उन्हें जुर्माना के रूप में एक तय अमाउंट बैंक को देना होता है. ट्रेडिशनल एफडी में प्रीमेच्योर विड्रॉल पर ब्याज राशि पर आम तौर पर 1 फीसदी का जुर्माना लागू होता है. हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक ऐसी एफडी स्कीम चलाता है जिससे कभी भी पैसे निकाले जा सकते हैं और आपको कोई जुर्माना भी नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ेंDA Hike News: दशहरे से पहले मिलेगा तोहफा, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हुआ बड़ा ऐलान! DA Arrear का भी फायदा

SBI MODS में प्रीमेच्योर विड्रॉल पर कोई जुर्माना नहीं
एसबीआई की इस एफडी अकाउंट का नाम मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम या एसबीआई मोड्स (SBI MODS) है. यह एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है जो कि ग्राहक के सेविंग या करंट अकाउंट से जुड़ा होता है. सामान्य टर्म डिपॉजिट से अलग एसबीआई मोड्स अकाउंट से प्रीमेच्योर विड्रॉल पर ग्राहक को कोई जुर्माना नहीं देना होता है.

एसबीआई मोड्स अकाउंट के लिए योग्यता
सिंगल या ज्वाइंट, नाबालिग के नाम पर माता-पिता, संयुक्त हिंदू परिवार का कर्ता, फर्म, कंपनी, लोकल बॉडी और कोई भी सरकारी विभाग अपने नाम पर एसबीआई मोड्स अकाउंट खोल सकता है.

ये भी पढ़ेंPAN Card पर छप गया है गलत नाम, लेकिन बैकएंड में है सही; तो ऐसे डाउनलोड कर लें e-PAN; बन जाएगा काम

एसबीआई मोड्स अकाउंट में ब्याज दरें
एसबीआई मोड्स स्कीम में ग्राहक को वही ब्याज मिलता है, जो ब्याज रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिया जाता है. जैसे एसबीआई की रेगुलर एफडी पर अगर 5.5 फीसदी मिलता है, तो एसबीआई मोड्स में भी 5.5 फीसद ही ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.

एसबीआई मोड्स स्कीम की अवधि
एसबीआई मोड्स स्कीम की अवधि 1 से 5 साल की होती है. एसबीआई के मुताबिक, मोड्स अकाउंट से 1000 रुपये के मल्टीपल में पैसे निकाले जा सकते हैं. विड्रॉल लिमिट पर कोई प्रतिबंध नहीं है. ग्राहक इस खाते से एटीएम, चेक या बैंक ब्रांच में जाकर पैसे निकाल सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top