All for Joomla All for Webmasters
समाचार

गेटमैन के केबिन में ही होगा अटैच टॉयलेट, जानें और क्या-क्‍या बदलाव करने जा रहा रेलवे

रेलवे अब कर्मचारियों को सुविधाएं देने के लिए लक्ष्य बना कर काम कर रहा है. इसके तहत अब उत्तर पूर्व रेलवे ने अपने तीनों मंडलों में लेवल क्रॉसिंग पर टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया है और इसका काम भी शुरू हो गया है.

नई दिल्ली. रेलवे ने अब अपने कर्मचारियों की सुविधाओं में सुधार करने के लिए बड़ा फैसला किया है. उत्तर पूर्व रेलवे अब गेटमैन के लिए लेवल क्रॉसिंग पर ही शौचालय बनाने जा रहा है. उत्तर पूर्व रेलवे के जारी आधिकारिक बयान के अनुसार रेल प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को उनके कार्यस्‍थल पर ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्‍ध करवाने जा रही है. योजना के अनुसार अब सभी 1505 लेवल क्रॉ‌सिंगों पर टॉयलेट बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

रेलवे के इस निर्णय के बाद ट्रेनों के आवागमन पर भी असर पड़ेगा. कई बार शौचालय न होने की वजह से गेटमैन को लेवल क्रॉसिंग से हटना पड़ता था, इससे कई बार रेल यातायात में भी बाधा आती थी.

केबिन में ही बनेगा टॉयलेट
अब रेलवे के तीनों मंडलों में लेवल कॉसिंगों पर स्थित गेटमैन के केबिन में ही टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा. रेलवे के अनुसार ऐसा करने से ट्रेनों के टाइम टेबल में भी सुधार होगा. उत्तर पूर्व रेलवे के इज्जतनगर, लखनऊ और वाराणसी मंडल के सभी 1505 रेलवे क्रॉसिंगों पर 920 टॉयलेटों का निर्माण हो चुका है और बाकियों का काम अभी जारी है.

रेलवे के आधिकारिक बयान के अनुसार गेटमैन केबिन के साथ अटैच टॉयलेट की सुविधा को जल्द ही सभी क्रॉसिंगों पर उपलब्‍ध करवाना लक्ष्य है. साथ ही क्रॉसिंगों को एक नया रूप भी दिया जाएगा. इस योजना के तहत रेलवे फाटकों को रंगने के साथ ही दोनों तरफ गिट्टी के ढेर को चूने और लाल मिट्टी से सजाया जाएगा और फाटकों के पास की जगह पर बाड़ लगाकर फूलों वाले पौधे भी लगाए जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top