All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Card Benefit: ये कार्ड बनवा लेंगे तो मुफ्त मिलेगा भरपेट खाना, Free Wifi और कोल्‍ड ड्रिंक-पेस्ट्री का भी ले सकेंगे मजा!

Credit Card Lounge: आप जब भी हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट (Airport) जाते हैं, तो कई बार आप टाइम से पहले चले जाते होंगे. अब उस समय आपको भूख भी लगती होगी, एयरपोर्ट पर तो आपको पानी भी खरीदना होता है. चाय और कॉफी भी वहां ब‍हुत महंगी होती है. अगर आप एयरपोर्ट के किसी रेस्त्रां में चले जाएंगे तो वहां इतना खर्च होगा कि आप चाय- कॉफी खरीदने के लिए दस बार सोचेंगे. हालांकि अगर आपके पास बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड हैं तो आप एयरपोर्ट लाउन्ज में एक्सेस (Airport Lounge Access) कर सकते हैं यहां आप बहुत ही कम कीमत पर लाउन्ज में एक्सेस कर पाएंगे और खाना, फ्री वाई फाई की सुविधा ले पाएंगे.   

ये भी पढ़ें:-Fd Rates Hike: इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, 13 सितंबर से मिलेगा बंपर फायदा!

फ्री में मिलता है एक्‍सेस

अगर आपको एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एक्‍सेस करने का मौका मिले तो आप शायद ही इसे छोड़ेंगे. आपके वॉलेट में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से आप इंटरनेशनल (International) और डोमेस्टिक एयरपोर्ट (Domestic Airports) के लाउंज में फ्री एंट्री ले सकते हैं. साथ ही इसके कई फायदे आपको मिलते हैं. यहां जाकर आप अपना समय बिता सकते हैं. फ्री मैगजीन पढ़ सकते हैं. खानपान के अलावा फ्री वाईफाई यूज कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:-7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बल्ले-बल्ले, कंफर्म हुई तारीख! जानें किस दिन मोदी सरकार बढ़ाएगी DA?

ऐसे करें इस्तेमाल 

अगर आपके पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको इस कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री मिल जाएगी. कई कंपनियां अपने कस्‍टमर को फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देती हैं. इन ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Cards) और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड (Premium Credit Cards) का उपयोग करके आप इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Labour Code: करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा अपडेट, जानें कब से मिलेगी हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी, सरकार ने दी जानकारी!

इन कार्ड्स पर मिलती है फ्री लाउंज की सुविधा

कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card), फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card), एसीई क्रेडिट कार्ड (ACE Credit Card), एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Debit & Credit Card), आईसीआईसीआई कोरल रुपे कार्ड (ICICI Coral RuPay Credit Card) जैसे अगर आपने ये कार्ड बनवा रखे हैं तो आप कुछ ही खर्चों पर लाउंज एक्‍सेस कर सकते हैं.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top