All for Joomla All for Webmasters
खेल

मैं भारत का सिलेक्टर होता तो ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को देता मौका: पूर्व पाक खिलाड़ी

हाल ही में टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत के प्रदर्शन में गिरावट आई है, जबकि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन लगातार खुद को साबित किया है. ऐसे में वह टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पंत से ज्यादा हकदार थे.

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. भारतीय टीम पर दुनिया भर के क्रिकेट पंडितों की नजर है और अब वह इस टीम की घोषणा होने के बाद अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. ऐसी ही एक राय पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने रखी है. उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को चेतावनी दी है कि उन्हें इस टीम में तीन बदलावों पर ध्यान देना चाहिए वरना उसका हाल एशिया कप (Asia Cup) जैसा ही होगा.

कनेरिया इस बात से नाराज थे कि टीम इंडिया को अपनी इस बैटिंग लाइनअप में संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को जगह देनी चाहिए थी, जो परिस्थितियों के लिहाज से कभी भी किसी भी गियर में खेलने में माहिर हैं. इस पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए था.

बता दें सैमसन सीमितो ओवरों की भारतीय टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज किया है. हाल ही में यूएई में हुए एशिया कप के लिए भी सैमसन को शामिल नहीं किया गया था.

अपने यूट्यूब चैनल पर कनेरिया ने कहा, ‘संजू सैमसन के साथ अच्छा नहीं हुआ. टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार किया जाना चाहिए था. उन्होंने क्या गलत किया है जो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली? उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी शामिल नहीं किया गया. मैं ऋषभ पंत के स्थान पर सैमसन को शामिल करता.’

कनेरिया ने जो दूसरा बदलाव टीम इंडिया को सुझाया है वह 15 सदस्यीय टीम में नहीं बल्कि उसके रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर बताया है. उन्होंने कहा की चयनकर्ताओं को चाहिए था कि वह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल करते.

उन्होंने कहा, ‘भारत को उमरान मलिक को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखना चाहिए था. इससे भारतीय बल्लेबाजों को प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसे गेंदबाज के सामने अभ्यास का मौका मिलता जो लगातार तेज गेंदबाजी कर सकता है.’

इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को लय में लौटने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, ‘एक ओर जहां विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं अब रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी बड़े रन बनाने होंगे. वरना, नहीं तो भारत का वर्ल्ड कप में भी वही हाल होगा जो एशिया कप में हुआ.’

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर को स्टैंड बाई रखा गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top