All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays: इस महीने के बचे दिनों में 5 दिन रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट

रिजर्व बैंक (RBI) हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट (Bank Holidays List) जारी करता है. यहां यह जानना जरूरी है कि कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के होते हैं. उस दिन पूरे देश के बैंक बंद रहते हैं. वहीं, कुछ छुट्टियां स्‍थानीय या क्षेत्रीय की होती हैं.

नई दिल्‍ली. सितंबर का महीना आधा बीतने को है. इस महीने में कुल 13 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इनमें से 8 अवकाश तो अब तक बीत चुके हैं. अब इस महीने के बाकि बचे दिनों में से देश के बैंकों में 5 दिन छुट्टियां (Bank Holidays) रहेंगी. इसलिए अगर आपको भी कोई जरूरी काम से आने वाले दिनों में बैंक जाना है तो बैंक होलीडे के बारे में जरूर जानकारी ले लें.

ये भी पढ़ेंक्या आप एक से ज्यादा पैन कार्ड रख सकते हैं? इस मामले से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़िए

रिजर्व बैंक (RBI) हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है. यहां यह जानना जरूरी है कि कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के होते हैं. उस दिन पूरे देश के बैंक बंद रहते हैं. वहीं, कुछ छुट्टियां स्‍थानीय या क्षेत्रीय की होती हैं. उन दिनों को केवल कुछ राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग होती है.

सेवाएं ऑनलाइन होने से ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं
वर्तमान में बैंकों की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्‍ध है. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग ने ग्राहकों की बहुत सी मुश्किलें आसान कर दी हैं. यही कारण है कि अब बैंक बंद होने पर भी पैसा ट्रांसफर करने सहित कई काम किए जा सकते हैं. लेकिन, अब भी कुछ काम ऐसे हैं, जो बैंक ब्रांच जाकर ही होते हैं. इसीलिए बैंक बंद होने पर कई ग्राहकों के कुछ जरूरी काम अटक जाते हैं. इसलिए हर बैंक ग्राहक को बैंकों के अवकाश के बारे में जानकारी लेता रहना चाहिए ताकि अगर उसे कोई जरूरी बैंकिंग काम हो तो वह छुट्टी वाले दिन से पहले ही निपटा सके.

ये भी पढ़ेंLPG Cylinder Price: आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, 300 रुपये सस्ता मिल रहा गैस सिलेंडर, फटाफट आज करा लें बुकिंग

यह है छुट्टियों की लिस्‍ट

  • 18 सितंबर, 2022 – रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगें.
  • 21 सितंबर, 2022 – श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 सितंबर, 2022 – चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 25 सितंबर, 2022 – रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
  • 26 सितंबर, 2022 – नवरात्र‍ि स्‍थापना पर जयपुर और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top