All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PNG Price Hiked: खाना पकाना भी हुआ महंगा, CNG के साथ आपके पाइपलाइन गैस के दाम भी बढ़े; ये हैं नए रेट

IGL ने पाइप्ड रसोई गैस के दामों में भी तीन रुपए की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. सीएनजी-पीएनजी दोनों की ही बढ़ी हुई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने आज शनिवार, 8 अक्टूबर, 2022 से पाइपलाइन वाली कुकिंग गैस की कीमतें और बढ़ा दी हैं. इसके पहले शुक्रवार को CNG के दाम भी बढ़ाए गए थे. IGL ने पाइप्ड रसोई गैस के दामों में भी तीन रुपए की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. सीएनजी-पीएनजी दोनों की ही बढ़ी हुई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पीएनजी के लिए 53.59 रुपए प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर (SCM) के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे. इसके पहले राजधानी में पीएनजी की दर ₹ 50.59/scm थी. 

ये भी पढ़ें – Digital Currency की दिशा में बढ़ते कदम, पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगी लॉन्च, RBI ने बताया पूरा प्लान

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी का दाम 53.46 रुपए हो गया है, पहले ₹ 50.46 /scm था. मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में इसकी कीमत ₹56.97/scm, अजमेर, पाली, राजसमंद में रेट ₹ 59.23/scm और कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में बढ़ोतरी के बाद ₹ 56.10/scm रुपये हो गया है.

PNG Rates in Delhi-NCR

CNG के भी नए दाम आज से लागू, दिल्ली-एनसीआर में कुछ ऐसे है नया रेट

आज से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी भी 3 रुपए महंगी हुई है. नई कीमत शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. आज से दिल्ली में इसका भाव 78.61 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसका रेट बढ़कर 81.17 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया. गुरुग्राम इसका भाव बढ़कर 86.94 रुपए पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें – Stock Trading Settlement Rule : आज से लागू हो रहा है नया खाता निपटान नियम, यहां जानिए क्या किया गया है बदलाव?

रेवारी में कीमत 86.07 रुपए से  बढ़कर 89.07 रुपए प्रति किलोग्राम है. करनाल और कैथल में कीमत 84.27 से बढ़कर 87.27, मुजफ्फरनगर में कीमत 82.84 से बढ़कर 85.84 रुपए और कानपुर में कीमत 87.40 से बढ़कर 89.81 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.

इसके पहले मुंबई में भी महानगर गैस ने सीएनजी में 6 रुपये किलो और पीएनजी के दामों में ₹4/scm की बढ़ोतरी की थी. मुंबई में पिछले सोमवार से रिटेल सीएनजी 86/kg और PNG ₹52.50/scm बिक रही है.

क्यों बढ़े हैं दाम

सरकार ने 1 अक्टूबर को नेचुरल गैस की इनपुट कीमतों में 40 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद इसकी पूरी संभावना थी की सीएनजी-पीएनजी महंगे होने वाले हैं. ऑयल मिनिस्ट्री के पेट्रोलियम प्राइसिंग एंड एनालिसिस सेल ने 30 सितंबर को अगले छह महीनों के लिए नई कीमतें रिवाइज की थीं, इसमें घरेलू स्तर पर निकाले जाने वाले गैस की कीमतों में सीधे 40 फीसदी की बढ़ोतरी थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top