All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Onion Price Hike : आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, दूध के दाम बढ़ने के बाद अब रुलाने लगा प्याज, बढ़ते जा रहे हैं रेट

ONION

Onion Price Hike : आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. बीते हफ्ते दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. अब खबरें यह आने लगी हैं कि प्याज के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. नई फसल आने तक भावों में कमी आने की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ेंStock Market : दबाव में बाजार, आज गिरावट से होगी सप्‍ताह की शुरुआत, ऐसे में कहां दांव लगाएं निवेशक?

Onion Price Hike | Milk Price Hike : हाल के दिनों में देश भर में प्याज की कीमतों में तेजी आई है. ‘द फ्री प्रेस जर्नल’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह में आवश्यक वस्तुओं की दरों में लगभग 60-80% की वृद्धि दर्ज की गई है. समाचार पोर्टल ने बताया है कि कीमतों में उछाल तब तक जारी रहेगा जब तक कि नवंबर के पहले सप्ताह तक ताजा फसल बाजार में नहीं आ जाती है.

एपीएमसी प्रशासन ने फ्री प्रेस जर्नल को बताया कि प्याज का पुराना स्टॉक खत्म होने वाला है और मौजूदा आपूर्ति उसी बचे हुए स्टॉक से की जा रही है, यह किसानों से नहीं आ रही है. इसलिए कीमतों में तेजी दर्ज की गई है.

स्टॉक (गोदाम) से प्याज का खरीद मूल्य एक पखवाड़े पहले की तुलना में लगभग 30-40% अधिक है. इसलिए, प्याज का खरीद मूल्य ₹15 और ₹30 प्रति किलोग्राम के बीच है.

व्यापारी ने बताया कि रबी की फसल आने के बाद कीमतों में स्थिरता आएगी. कुल प्याज उत्पादन में रबी प्याज का योगदान 70% होता है. खरीफ प्याज बहुत कम योगदान देता है, लेकिन सितंबर-नवंबर की कम अवधि के दौरान आपूर्ति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

दूध के दाम भी बढे

पिछले हफ्ते देश के दो सबसे बड़े दूध ब्रांडों अमूल और मदर डेयरी ने इनपुट लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए फुल क्रीम दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की.

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ), जो अमूल ब्रांड के तहत दूध का विपणन करता है, ने गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों में अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

अमूल गोल्ड की कीमत ₹61 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹63 प्रति लीटर कर दी गई है, जबकि 500 ​​मिलीलीटर के पैक की कीमत ₹31 के मुकाबले ₹32 हो जाएगी. भैंस के दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

अमूल के फैसले के बाद, मदर डेयरी ने भी 16 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में फुल-क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की.

मदर डेयरी की फुल-क्रीम की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जबकि गाय के दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

इस साल दोनों प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा यह तीसरी बढ़ोतरी है – एक ऐसा कदम जो घरेलू बजट को प्रभावित करेगा. मार्च और अगस्त में भी सभी वेरिएंट के लिए 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

ये भी पढ़ें – Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी खरीदने के लिए आज चुकाने होंगे ज्‍यादा दाम, जानिए लेटेस्‍ट रेट

डेयरी कंपनियों ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कच्चे दूध की खरीद लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है. दुग्ध उत्पादकों/किसानों ने कच्चे दूध की दरें बढ़ा दी हैं क्योंकि चारा और पशु चारा महंगा हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top