All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Spicejet ने पायलटों को दिया दिवाली गिफ्ट, एक बार फिर बढ़ाई सैलरी, 80 घंटे उड़ान के लिए मिलेगा इतना वेतन

SpiceJet

Spicejet: स्पाइसजेट के पायलटों को दिवाली गिफ्ट मिला है. उनकी सैलरी में इजाफा किया गया है. नवंबर महीने से सैलरी का भुगतान शुरू हो जाएगा. पायलट के अलावा कंपनी ने अपने ट्रेनर्स और सीनियर फर्स्ट ऑफिसर्स की भी सैलरी में इजाफा किया है.

Spicejet: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने दिवाली से पहले अपने पायलटों को दिवाली का गिफ्ट दिया है. दिवाली से पहले स्पाइसजेट ने अपने पायलट की सैलरी को एक बार फिर रिवाइज किया है. कंपनी ने अपने कैप्टन के सैलरी स्ट्रक्चर को बदला है और प्रति माह सैलरी बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दी है. बता दें कि 80 घंटे के फ्लाइंग टाइम के लिए कैप्टन/पायलट को हर महीने 7 लाख रुपए दिए जाएंगे. स्पाइसजेट ने अपने पायलटों को ये दिवाली गिफ्ट दिया है और ये सैलरी नवंबर महीने से मिलनी शुरू हो जाएंगी. स्पाइसजेट ने अपने एक बयान में बताया कि पायलट की मासिक सैलरी बढ़ोतरी कोरोना से पहले वाली सैलरी से काफी ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें – एक ही Bill पर अलग-अलग रेस्टोंरेंट से खाना ऑर्डर करने की सुविधा, शुरू हुआ ये नया पोर्टल, पढ़ें पूरी बात

पायलट के अलावा इन कर्मचारियों की भी बढ़ी सैलरी

बयान के मुताबिक, स्पाइसजेट ने पायलट के अलावा कंपनी ने अपने ट्रेनर्स और सीनियर फर्स्ट ऑफिसर्स की भी सैलरी को बढ़ाया है. बता दें कि एयरलाइन लगातार अपने कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ा रहा है. अगस्त की तुलना में सितंबर 2022 ट्रेनर्स की संख्या 10 फीसदी और पायलट और फर्स्ट ऑफिसर की संख्या 8 फीसदी बढ़ी थी. 

इसके अलावा अक्टूबर 2022 में फर्स्ट ऑफिसर्स और कैप्टन की सैलरी में 22 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था. लाइन कैप्टन्स के बाद एयरलाइन ने सभी पायलट की सैलरी भी 6 फीसदी बढ़ी थी. अब कंपनी ने कैप्टन की सैलरी में लगातार तीसरी बार इजाफा किया है. 

ये भी पढ़ें – Cheap Flight Tickets: दिवाली का बंपर ऑफर! सिर्फ 1499 रुपये में इन सभी शहरों के लिए बुक करें फ्लाइट टिकट

दिवाली पर ई-गिफ्ट कार्ड जारी

स्पाइसजेट ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ई-गिफ्ट कार्ड ऑफर को जारी किया है. इसमें एयरलाइन अपने कस्टमर को फ्लाइट बुकिंग में डिस्काउंट सहित कई ऑफर पेश कर रही है. इसके जरिए बोर्डिंग और बोर्ड आउट में फ्री प्रायोरिटी चेक इन की सुविधा का फायदा ले सकते हैं. इस कार्ड को आप अपने परिवार, दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं. 

कार्ड के इस्तेमाल को लेकर कोई लिमिट नहीं है. आप इस कार्ड का इस्तेमाल कितनी बार भी कर सकते हैं. स्पाइसजेट ई-गिफ्ट कार्ड (SpiceJet Diwali e-gift card offers) की वैलिडिटी खरीदने की तारीख से लेकर 12 महीनों तक के लिए है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top