All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

दिवाली पर काजू, किशमिश सहित कई ड्राई फ्रूट्स हुए महंगे, लेकिन आप ऐसे खरीद सकते हैं सस्ती दरों पर ये सारे Dry fruits

दिवाली के मौके पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित देश के कई राज्यों के बाजारों में ड्राई फ्रूट्स (Prices of Dry Fruits) महंगे जरूर हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. काजू (Cashew Nuts), बादाम (Almonds), किशमिश (Raisins), मखाना (Makhana), समा चावल, बादाम जैसे कई हेल्दी ड्राई फ्रूट्स की कीमतों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ये भी पढ़ें सुकन्या समृद्धि योजना के ये फायदे जान लेंगे तो आप भी कहेंगे बेस्ट स्कीम? तीन गुना मिलता है रिटर्न

नई दिल्ली. देश में दो साल बाद दिवाली (Diwali) बिना कोरोना बंदिशों के साथ मनाया जा रहा है. कमरतोड़ महंगाई (Inflation) के बावजूद बाजारों में रौनक है. महंगाई की मार के बाद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. लोग जमकर मार्केटिंग कर रहे हैं. खासकर दिवाली के मौके पर दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों के बाजारों में ड्राई फ्रूट्स (Prices of Dry Fruits) महंगे जरूर हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. काजू (Cashew Nuts), बादाम (Almonds), किशमिश (Raisins), मखाना (Makhana), समा चावल, बादाम जैसे कई हेल्दी ड्राई फ्रूट्स की कीमतों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक-डेढ़ साल पहले जो काजू 700 से 800 रुपये प्रति किलो मिल रहा था वह अब 1200-1300 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. इसी तरह बादाम, किशमिश और अखरोट के दाम में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.

हालांकि, दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़े ड्राई फ्रूट्स मार्केट खरी बावली में अभी भी ड्राई फ्रूट्स काफी सस्ते दामों में बिक रहे हैं. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में ड्राई फ्रूट्स के दाम में तेजी आई है. बीते साल दिवाली पर बादाम 500 रुपये से 700 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था वो अब दिल्ली के बाजारों में 800 से 1000 रुपये प्रति किलो हो गया है. जो किशमिश पिछले साल 500 रुपये किलो में बिक रहा था वह अब 600-700 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसी तरह अन्य ड्राई फ्रूट्स के दाम में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

ड्राई फ्रूट्स के दाम में कितना आया उछाल
लोगों को कहना है कि ड्राई फ्रूट्स के महंगा हो जाने से संबंधियों औऱ दोस्तों को उपहार देने के लिए इस साल ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है. महंगे ड्राईफ्रूट्स के चलते मिठाईयां और चॉकलेट्स भी महंगी हुई है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि त्योहारों में काजू-बादाम की कीमतों में थोड़ा बहुत बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन ये इतना महंगा नहीं हो गया है कि हम इसे खरीद ही नहीं सकते.

जानें खरी बावली हॉलसेल मार्केट में ड्राई फ्रूट्स के दाम
अगर बात करें दिल्ली की खरी-बावली हॉलसेल मार्केट की तो यहां पिछले साल की तुलना में इनकी कीमतों में थोड़ी-बहुत बढ़ोतरी जरूर हुई है, इसके बावजूद देश के दूसरे हिस्सों की तुलना में यहां ड्राई फ्रूट्स सस्ती है. तीन माह पहले तक 750 रुपये किलो में बिकने वाला बादाम अभी भी यहां 800 रुपये किलो में बिक रहा है. वहीं, 700 रुपये किलो में बिकने वाला काजू अभी भी 800 से 900 रुपये किलो में यहां उपलब्ध है. किशमिश की कीमतों में भी थोड़ी ही बढ़ोतरी हुई है.

क्या कहते हैं कारोबारी
ड्राई फ्रूट्स कारोबारी हनीफ कहते हैं, त्योहारों में ड्रायफ्रुट्स की मांग काफी बढ़ जाती है और कीमतों में बढ़ोतरी के चलते मांग में कमी आ आती है. हालांकि, इस बार कीमत बढ़ने के बाद भी मांग में कोई कमी नहीं आ है. मैं कह सकता है कि मांग पिछले दो-तीन सालों की तुलना में कई गुना ज्यादा हो गई है. हमलोग ग्राहकों को आकर्षक आफर भी दे रहे हैं.’

ये भी पढ़ें –PAN Update: शादी के बाद पैन कार्ड में बदलवाना चाहते हैं सरनेम, ये है आसान प्रोसेस

दिल्ली के खारी बावली ड्राई फ्रूट्स बाजार एशिया के सबसे बड़े थोक बाजारों में से एक है. चांदनी चौक में मौजूद यह मार्केट ड्राई फ्रूट्स के दाम देश के दूसरे हिस्सों की तुलना में काफी कम रहते हैं. इसलिए अगर आप दिवाली पर किसी को ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट करना चाहते हैं तो इस बाजार से ऑनलाइन भी खरीददारी कर सकते हैं. खारी बावली मार्केट में देशी ड्राई फ्रूट्स से लेकर विदेशी ड्राई फ्रूट्स तक आप कम रेट पर खरीद सकते हैं. इस बाजार में अफगानिस्तान, अमेरिका आदि कई देशों से ड्राई फ्रूट्स मिल जाते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top