All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

कंबोडिया के बाद अब पाक के PM शाहबाज को भी हुआ कोरोना, कहीं यह नई लहर की आहट तो नहीं?

पाक सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. एहतियाती तौर पर उन्होंने हर तरह की बैठकों से खुद को दूर कर लिया है.

नई दिल्ली: भारत में भले ही कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी दिखाई दे रही हो, मगर दुनिया में एक बार फिर से इसकी तेज आहट सुनाई देने लगी है. चीन समेत पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि एक-एक कर कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसकी चपेट में आने लगे हैं. कंबोडिया के प्रधानमंत्री के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को कोरोना हो गया है. वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं. बताया गया कि मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. एहतियाती तौर पर उन्होंने हर तरह की बैठकों से खुद को दूर कर लिया है.

इससे पहले कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. पीएम सेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे थे. इससे पहले कंबोडिया के नोम पेन्ह में आयोजित दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन के यानी आसियान के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की थी. कंबोडियाई नेता ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में लिखा कि वह सोमवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इंडोनेशिया के एक चिकित्सक ने भी उनके कोविड-19 के चपेट में आने की पुष्टि की है.

सेन ने बताया कि वह कंबोडिया लौट रहे हैं और जी20 शिखर सम्मेलन और उसके बाद बैंकॉक में होने वाली एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) समूह की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. कंबोडिया दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन का मेजबान था, जिसका समापन रविवार को हुआ था। सम्मेलन में सेन ने कई नेताओं से आमने-सामने मुलाकात की थी. बाइडन के अलावा वह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग सहित कई अन्य नेताओं से मिले थे.

भारत में कोरोना की क्या है स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 474 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,67,398 हो गई. छह अप्रैल 2020 के बाद सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं, तब 354 दैनिक मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से देश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 5,30,533 हो गए. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,918 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी तक कुल 4,41,27,724 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top