All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PM Kisan की 13वीं क‍िस्‍त से पहले आई बड़ी खुशखबरी, फैसला सुनकर खुशी से झूमे क‍िसान

PM Kisan 13th Instalment: देशभर के 10 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों को पीएम क‍िसान की 13वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. क‍िस्‍त की यह रकम द‍िसंबर से मार्च के बीच क‍िसानों के खाते में आनी है.

ये भी पढ़ेंStock Market Opening : बाजार ने की धीमी लेकिन सधी शुरुआत, कहां दांव लगाकर मुनाफा कमा रहे निवेशक?

PM Crop Insurance Scheme: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) की 12वीं क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है. अब देशभर के 10 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों को पीएम क‍िसान की 13वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. क‍िस्‍त की यह रकम द‍िसंबर से मार्च के बीच क‍िसानों के खाते में आनी है. लेक‍िन इससे पहले ही पंजाब सरकार ने क‍िसानों के ल‍िए बड़ा फैसला क‍िया है.

पांच प्रत‍िशत से ज्‍यादा नहीं होता था नुकसान
ताजा अपडेट के अनुसार पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को मंजूरी दे दी है. पंजाब के किसान भी दूसरे राज्‍यों की तरह फसल बर्बाद होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं. जानकारों का कहना है कि पहले पंजाब में फसल का नुकसान पांच प्रत‍िशत से ज्‍यादा नहीं थी. लेकिन प‍िछले दो साल में कपास और धान में फसल नुकसान बढ़कर 15 प्रत‍िशत तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today : 53 हजार के करीब पहुंचा सोने का भाव, चांदी भी 63 हजार के पार, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

फसल बीमा योजना को देनी पड़ी मंजूरी
ऐसे में पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी देनी पड़ी. कृष‍ि व‍िभाग से जुड़े अध‍िकार‍ियों के अनुसार पिछले दो साल में कपास की खेती को व्हाइटफ्लाई के हमले से नुकसान हुआ है.  राज्य सरकार ने इसकी भरपाई के ल‍िए 700 करोड़ रुपये खर्च क‍िए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top