All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Google Play ने भारत में शुरु की UPI ऑटोपे पेमेंट की सेवा, यहां जानें कैसे होगा फायदेमंद

ई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Play ने मंगलवार को भारत में सब्सक्रिप्शन-आधारित खरीदारी के लिए UPI Autopay पेश किया। UPI को शुरू में 2019 में भुगतान विकल्प के रूप में प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया था। Google का दावा है कि

ये भी पढ़ें–Income Tax Return: ITR फाइल करने वालों को सरकार ने पहली बार दी यह सुव‍िधा, सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप

यह 60 से अधिक देशों में 300 से अधिक लोकल भुगतान विधियों का सपोर्ट करता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस साल की शुरुआत में जुलाई में आवर्ती भुगतानों के लिए UPI AutoPay सुविधा शुरू की थी। यह ग्राहकों को फोन बिल, EMI भुगतान, बीमा, बिजली बिल, मनोरंजन/ओटीटी सब्सक्रिप्शन आदि जैसे चक्रीय खर्चों के लिए ई-मैंडेट सेट करने में सक्षम बनाता है।

सब्सक्रिप्शन-आधारित खरीदारी के लिए UPI ऑटोपे सुविधा

ये भी पढ़ें– FD Interest Hike: इस बैंक में धड़ाधड़ दोगुना होगा पैसा! FD पर कर द‍िया सबसे ज्‍यादा ब्याज देने का ऐलान

Google ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके [Google Play] ग्राहक अब भारत में अपनी सब्सक्रिप्शन-आधारित खरीदारी के लिए UPI ऑटोपे सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। कस्टमर्स द्वारा सब्सक्रिप्शन प्लान का चयन करने के बाद स्टोर अब “UPI के साथ भुगतान” विकल्प देता है। इसके बाद उन्हें अपने समर्थित यूपीआई ऐप में खरीदारी को मंजूरी देनी होगी। इस कदम से लोकल डेवलपर्स को अपनी सब्सक्रिप्शन प्लान्स के विस्तार में सहायता मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें–Gold-Silver Price Today: सोना लुढ़का तो चांदी ने मारी छलांग, फटाफट देखें आज सोने-चांदी का ताजा दाम

UPI Autopay को भारत में NPCI ने जुलाई में लॉन्च किया था। यह उपयोगकर्ताओं को योग्य ऐप्स के माध्यम से आवर्ती खरीद

ये भी पढ़ें–हर महीने आपके बैंक अकाउंट में आएंगे पैसे, ऐसे करें इन्वेस्टमेंट

के लिए ई-मैंडेट सेट करने की अनुमति देता है। इसके अलावा, एक बार, दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, द्वि-मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक शासनादेश उपयोगकर्ताओं द्वारा स्थापित किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें–NEET MDS 2023 परीक्षा की तारीख बदली, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

ऑटो-डेबिट लेनदेन के लिए नई प्रक्रिया

Google Play पर UPI ऑटोपे की शुरुआत भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नए ऑटो-डेबिट नियमों के लगभग एक महीने बाद हुई है, जो 1 अक्टूबर को लागू हुए थे। इस बदलाव ने भारत में लाखों कस्टमर्स को आवर्ती ऑनलाइन लेनदेन के साथ प्रभावित किया है। नेटफ्लिक्स या यूट्यूब के सब्सक्रिप्शन भुगतान जैसे सभी ऑटो-डेबिट लेनदेन अब एक नई प्रक्रिया से गुजरते हैं।

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग स‍िस्‍टम में क‍िया बदलाव! जनरल टिकट लेने वालों को बड़ा फायदा

ये भी पढ़ें– SBI ATM Rule: SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, ATM से कैश ट्रांजेक्शन के नियम में फिर बदलाव, जान लीजिए वरना अटक जाएंगे पैसे

यहां तक कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ-साथ प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय आवर्ती लेनदेन भी प्रभावित हुए हैं। RBI ने 2019 में घोषणा की कि इन उपायों का उद्देश्य धोखाधड़ी को रोकना है। वे ग्राहकों को अपने अंत से

ये भी पढ़ें– EPFO: अब तेजी से निपटेंगे आपके प्रॉविडेंट फंड से जुड़े विवाद, ईपीएफओ कर रहा 35 युवा लीगल एक्‍सपर्ट्स की नियुक्ति

आवर्ती भुगतान रोकने और ऐसे लेनदेन के बारे में सूचित रहने की अनुमति भी देते हैं।नेटफ्लिक्स इंडिया ने इन परिवर्तनों की प्रत्याशा में इस साल अगस्त में पहले ही UPI ऑटोपे के लिए समर्थन सक्षम कर दिया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top