All for Joomla All for Webmasters
टेक

Xiaomi 13 Launch Date: धांसू कैमरा और जबरदस्त प्रोसेसर वाला ये हैंडसेट 1 दिसंबर को होगा लॉन्च

अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत Xiaomi 12 Pro की कीमत के आसपास हो सकती है.

पूरे इंटरनेट पर कई लीक और अफवाहों के बाद, कंपनी ने आखिरकार अपनी नई Xiaomi 13 सीरीज की लॉन्च की तारीख कंफर्म कर दी है. कंपनी Xiaomi 13 सीरीज को इसी साल 1 दिसंबर को चीन में लॉन्च करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग शाम 7 बजे की जाएगी.

बता दें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने दिसंबर 2021 में चीन में Xiaomi 12 सीरीज पेश की थी. लाइनअप में तीन स्मार्टफोन Xiaomi 12, Xiaomi 12X और Xiaomi 12 Pro हैंडसेट शामिल थे. इन तीन स्मार्टफोन्स में से केवल Xiaomi 12 Pro डिवाइस इस साल अप्रैल में भारतीय बाजारों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ.

Xiaomi 13 सीरीज में दो डिवाइस शामिल होंगे – Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro. कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में यूजर्स को बताने के लिए Vivo पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसके अलावा, Xiaomi ने यह भी क्लियर किया है कि Android 13 पर आधारित उसकी मालिकाना Android skin MIUI 14 भी उसी इवेंट में लॉन्च की जाएगी. कंपनी Xiaomi 13 सीरीज फोन के साथ वॉच S2 और बड्स 4 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है.

Xiaomi 13 series: कीमत

Xiaomi ने इन हैंडसेट्स के लिए कीमत का खुलासा नहीं किया है. यहां तक कि कंपनी ने यह भी अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि यह फोन चीन के अलावा भारत या दूसरे देशों में उपलब्ध होगा या नहीं. Xiaomi 13 में कथित तौर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) भी है और इसके चीन में लॉन्च के तुरंत बाद भारत आने की उम्मीद है.

अंदाजा लगाने के लिए Xiaomi 12 Pro की कीमत का उदाहरण देखा जा सकता है. Xiaomi 12 Pro की कीमत 58,999 रुपये है. Xiaomi 13 सीरीज स्मार्टफोन की कीमत इसी के आसपास हो सकती है.

Xiaomi 13 series: डिजाइन और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Xiaomi 13 स्मार्टफोन सीरीज के केवल दो चीजों के बारे में कंफर्म किया है. वीबो पर शेयर किए गए पोस्टर में आने वाले लाइनअप की झलक दिखाई गई है. पोस्टर के मुताबिक, आने वाले हैंडसेट में पतले बेजेल्स नजर आ रहे हैं. दोनों फोन के डिजाइन में ज्यादा अंतर नहीं होगा.

इससे पहले, Xiaomi ने यह वादा किया था कि सीरीज के दोनों फोन क्वालकॉम के नए लॉन्च किए गए फ्लैगशिप मोबाइल प्लेटफॉर्म, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे. इसके अलावा, आने वाले स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स भी चलेंगे क्योंकि Xiaomi स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट में MIUI 14 स्किन भी लॉन्च करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top