All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब से जहरीली शराब-बेगूसराय में अबतक 60 लोगों की मौत, नीतीश बोले-मुआवजा नहीं दूंगा

बिहार में जहरीली शराब का तांडव जारी है छपरा -सिवान-बेगूसराय में जहरीली शराब से अबतक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम नीतीश ने कहा है कि दारू पीकर मरेगा तो कंपनसेशन नहीं देंगे.

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब का तांडव जारी है और अबतक 60 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. छपरा में 50 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद सिवान के भगवानपुर थानाक्षेत्र के गांवों में पांच लोगों की शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक  छपरा के बाद, सीवान के भगवानपुर थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. आक्रोशित भीड़ शव के साथ छपरा-मलमलिया मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है.

बेगूसराय में एक की मौत एक की हालत गंभीर

बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है. जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाजार के रहने वाले एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक ने गुरुवार की रात में शराब पिया था. वहीं एक अन्य शख्स की हालत गंभीर है उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसने भी शराब पी थी.

वहीं इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर कोई मुआवजा नहीं देंगे.

देखें क्या कहा नीतीश ने

नीतीश ने कहा सब जगह का देख लीजिए कहां नहीं मर रहे जहरीली शराब से मरने वाले. यूपी-एमपी सब जगह लोग जहरीली शराब पीने से मर रहे हैं. लेकिन मीडिया में वहां की खबर नहीं चल रही. नीतीश ने कहा कि बेवजह की बातें कहीं जा रही हैं. लोग हिंदू मुस्लिम हो रहा है. किसी भी तरह का कोई विकास का काम नहीं हो रहा है. दूसरे राज्य में लोग जहरीली शराब पीने से मरते हैं तो खबरें नहीं छपती लेकिन बिहार में कुछ भी होगा तो छप जाएगा. दारू पीकर मरेगा तो कंपनशेसन देंगे, ये कभी नहीं होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top