All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

IPhone 13 पर चल रही धांसू सेल, बिना एक्सचेंज भी मिल रहा इतना सस्ता

फ्लिपकार्ट पर चल रही Big Saving Days में 128GB स्टोरेज वाला Apple iPhone 13 सस्ते में मिल रहा है. फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है.

Flipkart पर Big Saving Days sale चल रही है. 6 दिनों तक चलने वाले इस सेल में आईफोन 13 पर धांसू डिस्काउंट मिल रहा है. ना केवल Apple के हैंडसेट पर, बल्कि Samsung, Realme और अन्य कई बड़े ब्रांड के हैंडसेट इस सेल में सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं.

iPhone 13 पर ऑफर

फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज में, 128 जीबी स्टोरेज वाला ऐप्पल आईफोन 13 मूल कीमत पर 7000 रुपये की छूट के बाद 62,999 रुपये में लिस्ट है. ई-कॉमर्स साइट ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट देने के लिए एसबीआई बैंक के साथ साझेदारी की है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्डधारक भी 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंAmazon Sale 2022 On Laptops: लैपटॉप पर मिल रही 60% तक की छूट, Apple, HP, Lenovo दे रहे धांसू ऑफर

फ्लिपकार्ट Apple iPhone 13 पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. खरीदारी के समय अपने पुराने स्मार्टफोन को स्वैप करने पर अधिकतम 17,500 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि आपके फोन का एक्सचेंज वैल्यू क्या मिलेगा यह आपके फोन के ब्रांड और स्थिति पर निर्भर करता है. इनके साथ, फ्लिपकार्ट आसान खरीदारी विकल्प भी दे रहा है, जिसमें ईएमआई और नो-कॉस्ट ईएमआई 10,500 रुपये से शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ेंNissan की SUVs पर मिल रहा छप्पर फाड़ कर डिस्काउंट, स्टॉक खाली करना चाहती है कंपनी!

Apple iPhone 13 के फीचर्स

1. Apple iPhone 13 A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है, जो iPhone 14 को पावर देता है.
2. यह 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है.
3. डिवाइस तीन स्टोरेज मॉडल – 128GB, 256GB और 512GB में आ रहा है.
4. यह छह रंगों में आता है: प्रोडक्ट रेड , ब्लू , ग्रीन, पिंक, स्टारलाइट व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक
5. आईफोन में सेल्फी के लिए 12MP कैमरा, 12MP वाइड और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर रियर पैनल के साथ आता है.
6. स्मार्टफोन सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है.
7. ऐपल का दावा है कि डिवाइस वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.
8. iPhone 13 में 5G, 4G VoLTE, 4G LTE, UMTS, GSM, Wi-Fi 6 (802.11ax) सहित 2×2 MIMO और ब्लूटूथ संस्करण 5.0 सहित विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्प हैं.
9. डिवाइस iOS15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और लेटेस्ट iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए योग्य है.
10. ऐपल का दावा है कि उसने पुराने मॉडल के मुकाबले आईफोन 13 में बड़ी बैटरी दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top