All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM मोदी करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा, देंगे 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात

VandeBharat

PM Modi visit to kolkata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. पीएम मोदी लगभग हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

PM Modi visit to kolkata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर, 2022 को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. पीएम मोदी लगभग 11.15 बजे सुबह हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वो हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वो कोलकाता में मेट्रो की जोका-तारातला पर्पल लाइन की आधारशिला रखेंगे और विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं 12 बजे दोपहर में प्रधानमंत्री INS नेताजी सुभाष पहुंचकर नेताजी सुभाष की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही वो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड सेनीटेशन का उद्घाटन करेंगे. पीएम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पश्चिम बंगाल के लिए अनेक सीवर अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. वो लगभग 12.25 बजे अपराह्न राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

ये भी पढ़ें – EPFO : अब मिनटों में डिजिलॉकर से डाउनलोड करें UAN और PPO, जानिए प्रोसेस

वंदे भारत एक्सप्रेस को मिलेगी सौगात

देश में सहकारी संघवाद (cooperative federalism) को बढ़ावा देने की एक और पहल के क्रम में PM Modi कोलकाता में 30 दिसंबर, 2022 को राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, परिषद के सदस्य केंद्रीय मंत्रीगण तथा उत्तराखंड़, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री सम्मिलित होंगे. राष्ट्रीय गंगा परिषद को गंगा और उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण की रोकथाम तथा उनकी अविरलता का दायित्व दिया गया है.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत विकसित 7 सीवर अवसंरचना परियोजनाओं (20 सीवर उपचार संयंत्रों और 612 किलोमीटर के सीवर नेटवर्क) का उद्घाटन करेंगे. इनकी लागत 990 करोड़ रुपए से अधिक की है. इन परियोजनाओं से नबादीप, कछारपाड़ा, हलिशर, बज-बज, बैरकपोर, चंदन नगर, बांसबेरिया, उतरापाड़ा काटरुंग, बैद्याबाती, भद्रेश्वर, नैहाटी, गारूलिया, तीतागढ़ और पानीहाटी के नगर निगमों को फायदा होगा. ये परियोजनाएं पश्चिम बंगाल में 200 एमएलडी की सीवर उपचार क्षमता बढ़ा देंगी.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड सेनीटेशन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड सेनीटेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे अनुमानतः लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से जोका, डायमंड हार्बर रोड, कोलकाता में विकसित किया गया है. यह संस्थान देश में जल, सफाई और स्वच्छता (वॉश) पर प्रमुख निकाय के रूप में काम करेगा. यह केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों के लिए सूचना और जानकारी का केंद्र-स्थल बनेगा.

ये भी पढ़ें – 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये देगी केंद्र सरकार, जानिए क्या है मानधन योजना, कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री हावड़ा रेलवे स्टेशन पर

PM Modi हावड़ा रेलवे स्टेशन से हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड गाड़ी उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं से लैस है. गाड़ी दोनों दिशाओं में आते-जाते समय मालदा टाउन, बारसोई और किशनगंज स्टेशनों पर रुकेगी.

4 रेल परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

अपने कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 4 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें 495 करोड़ रुपए लागत से विकसित बोनची-शक्तिगढ़ तीसरी लाइन; 565 करोड़ रुपये की लागत से विकसित डानकुनी-चंदनपुर चौथी लाइन परियोजना; 254 करोड़ रुपए की लागत से विकसित निमितिया-न्यू फरक्का डबल लाइन; 1080 करोड़ रुपए से अधिक लागत से विकसित अमबारी फरक्का-न्यू मायानगरी-गुमानीहाट डब्लिंग परियोजना शामिल है. प्रधानमंत्री 335 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top