All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Rules To Change From January 1:NPS,क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट और बीमा नियमों में 1 जनवरी से होंगे 5 प्रमुख बदलाव

credit-card

Rules to change from January 1: NPS, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट और बीमा नियमों में 1 जनवरी से 5 प्रमुख बदलाव होने जा रहे हैं.

Rules to change from January 1: 1 जनवरी, 2023 से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सब्सक्राइबर्स के लिए क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स से लेकर आंशिक निकासी के नियमों से लेकर अनिवार्य नो योर कस्टमर (KYC) दस्तावेजों तक, कई नियम बदलने जा रहे हैं.

एसबीआई कार्ड क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट

SBI कार्ड्स ने 1 जनवरी, 2023 से अपने क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट प्रोग्राम को संशोधित किया है.

ये भी पढ़ें DA के बारे में बहुत सुन रहे हैं! आखिर ये है क्या, कैसे सैलरी को बढ़ा देता है, जानिए पूरा कैलकुलेशन

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में बदलाव

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में बदलाव किया है जो 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा.

1 जनवरी, 2023 से, एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क और रिवार्ड पॉइंट प्रोग्राम को संशोधित किया है.

एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाय ऑनलाइन पोर्टल पर प्रति कैलेंडर माह में फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए रिवार्ड पॉइंट्स की सीमा तय की जाएगी. बैंक ने कहा कि इनफिनिया के लिए 1,50,000 रिवार्ड प्वाइंट, डायनर्स ब्लैक के लिए 75,000 रिवॉर्ड प्वाइंट और अन्य सभी कार्ड के लिए 50,000 रिवार्ड प्वाइंट की सीमा तय की गई है.

तनिष्क वाउचर के लिए रिवार्ड पॉइंट्स को भुनाने के लिए इन्फिनिया कार्ड्स के लिए प्रति कैलेंडर माह 50,000 की सीमा तय की जाएगी.

इसके अलावा, किराना लेन-देन पर अर्जित रिवार्ड पॉइंट्स प्रति कैलेंडर माह कैप किए जाएंगे. a) यह Infinia, Diners Black, Regalia, Regalia Gold, Regalia First, Business Regalia, Business Regalia First, Diners Privilege, Diners Premium, Diners Clubmiles, और Tata Neu Infinity कार्ड के लिए 2,000 रिवार्ड पॉइंट होंगे.

बाकी कार्ड्स के लिए कैप 1,000 रिवार्ड पॉइंट्स पर होगी.

ये भी पढ़ें – Sah Polymers IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए 30 दिसंबर को खुलेगा साह पॉलिमर्स का IPO, जानें- GMP से क्या मिल रहा है संकेत?

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए का भुगतान

यदि आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए का भुगतान करते हैं, तो आपको 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी 1 प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान करना होगा. तीसरे पक्ष के व्यापारियों के माध्यम से किए गए किराए के भुगतान के लिए, कैलेंडर माह के दूसरे किराये के लेनदेन से कुल लेनदेन राशि का 1 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा.

बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए केवाईसी अनिवार्य

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने अगले महीने से बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) विवरण जमा करना अनिवार्य कर दिया है. बीमाकर्ता अब पॉलिसी बेचने से पहले पॉलिसीधारकों से केवाईसी दस्तावेज प्राप्त करेगा. यह आवश्यकता जीवन, स्वास्थ्य, मोटर, घर और यात्रा बीमा पॉलिसियों सहित सभी प्रकार की बीमा पॉलिसियों पर लागू होगी.

ये भी पढ़ें – Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी बच्चों को सौंपेंगे अलग-अलग कारोबार, उनके लिए तय किए लक्ष्य

1 जनवरी, 2023 से एनपीएस आंशिक निकासी नियम में बदलाव

पेंशन कोष विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने कहा है कि 1 जनवरी, 2023 से सरकारी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए स्व-घोषणा के माध्यम से एनपीएस से ऑनलाइन आंशिक निकासी की सुविधा अब उपलब्ध नहीं होगी. यह परिवर्तन केंद्र सरकार के ग्राहकों को प्रभावित करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top