All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Mukesh Ambani की नए साल में पहली बड़ी खरीदारी, 100 साल पुरानी कंपनी से डील, बनाती है ये प्रोडक्ट

mukesh-ambani

लायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Limited) की ओर से कहा गया कि वह गुजरात बेस्ड बेवरेज फर्म Sosyo हजूरी बेवरेजेज (SHBPL) में 50% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. रिटेल सेक्टर में कारोबार विस्तार की दिशा में मुकेश अंबानी की साल 2023 की ये पहली बड़ी डील है

ये भी पढ़ें –Amazon Layoffs: अमेजन में हो सकती है छंटनी, 18 हजार लोगों की नौकरी पर खतरा

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार अपने कारोबार का विस्तार करते जा रहे हैं. बीते साल 2022 में उन्होंने एक के बाद एक कई डील फाइनल कीं, तो वहीं नए साल 2023 की शुरुआत में ही उन्होंने एक और बड़ी खरीदारी की है. रिलायंस ग्रुप की Reliance

ये भी पढ़ें – SBI Credit Card Rules: कल से बदल जाएंगे SBI के इस क्रेडिट कार्ड के नियम, जानिए रिवार्ड प्वाइंट्स को लेकर नए रूल

Retail ने ऐलान किया है कि वो गुजरात की 100 साल पुरानी बेवरेज कंपनी सोस्यो (Sosyo) में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. 

50 फीसदी हिस्सेदारी का होगा अधिग्रहण

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) गुजरात की कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSD) और जूस बनाने वाली कंपनी सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (SHBPL) में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली है. नए साल की शुरुआत में ये कंपनी की ओर से की गई

पहली बड़ी डील है.

ये भी पढ़ें – Income Tax: PM Modi की हो रही तारीफ, आज से इन लोगों को नहीं देना है इनकम टैक्स, बजट से पहले पूरा किया वादा

Reliance Retail की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह अधिग्रहण RCPL को अपने बेवरेजेस पोर्टफोलियो को बढ़ाने में सक्षम बनाएगा. कंपनी में 50 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस अपने नाम करेगी और 100 साल पुरानी बेवरेजेस निर्माता कंपनी के

मौजूदा प्रमोटर्स हजूरी फैमिली के पास कंपनी की शेष हिस्सेदारी बनी रहेगी. 

100 साल पुराना ब्रांड है Sosyo


Sosyo कार्बोनेटेड शीतल पेय (CSD) और जूस बनाने वाला लगभग 100 साल पुराना प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड है. इसकी शुरुआत साल 923 में अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी द्वारा की गई थी. ये फर्म घरेलू शीतल पेय मार्केट में टॉप ब्रांड्स में से एक है. ये कंपनी गुजरात में Sosyo, Kashmira, Lemee, Ginlim, Runner, Opener, Hajoori Soda और S’eau जैसे ब्रांडों के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है. कंपनी के पास करीब 100 फ्लेवर हैं. अब इस फर्म ने देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस को अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए सौदाकिया है

डील के लेकर बोलीं Isha Ambani

ये भी पढ़ें – PM Kisan Yojna : इसी महीने आएगी 2000 रुपये की 13वीं किस्‍त, पैसे पाने के लिए करना होगा छोटा-सा काम

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने इस डील के बारे में कहा, ‘ये जॉइंट वेंचर हमारी उस सोच को दिखाता है जिसके तहत हम देश के स्थापित ब्रांड्स और स्थानीय कारोबारों को ग्रोथ के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं. हम 100 साल पुरानी कंपनी सोस्यो की विरासत को अपने कंज्यूमर ब्रांड पोर्टफोलियो में जोड़ रहे हैं और हमें विश्वास है कि हमारे कंज्यूमर बेस और रिटेल

डिस्ट्रीब्यूशन की ताकत से सोस्यो को ग्रोथ का नया मूमेंटम मिलेगा.’

रिलायंस पोर्टफोलियो में Campa ब्रांड भी

गौततलब है कि रिलायंस अपने रिटेल कारोबार को विस्तार देने के मद्देनजर इस सेक्टर में लगातार नई डील करती जा रही है. इससे पहले बीते साल ही कंपनी ने प्रतिष्ठित ब्रांड कैम्पा का अधिग्रहण किया था. अब सोस्यो का अधिग्रहण रिलायंस ग्रुप की आरसीपीएल द्वारा पूराकिया जाएगा. RCPL एफएमसीजी यूनिट है और देश की प्रमुख रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की सब्सिडियरी है

Reliance के साथ जुड़ने की खुशी


इस सौदे को लेकर अब्बास हजूरी ने कहा कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ इस साझेदारी में शामिल होकर हमें खुशी हो रही है. अपनी क्षमताओं को एक साथ मिलाकर हम भारत में सभी उपभोक्ताओं के लिए सोस्यो के अनूठे स्वाद वाले पेय उत्पादों को सुलभ बनाएंगे.उन्होंने कहा कि पेय पदार्थों में हमारी लगभग 100 साल की यात्रा में यह एक निर्णायक क्षण है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top