All for Joomla All for Webmasters
टेक

TV की क्या जरूरत! इस Trick से आपका फोन बन जाएगा Smart TV, देखकर दोस्त भी पूछेंगे- यह कौन सा टीवी है…

अगर आप टीवी नहीं लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि थोड़ी बड़ी स्क्रीन में शोज या फिर मूवीज का लुत्फ उठाया जाए तो हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपका फोन स्मार्ट टीवी बन जाएगा. आइए बताते हैं कैसे…

स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी का चलन काफी बढ़ गया है. भारत में अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन और ज्यादातर घरों में स्मार्ट टीवी है. लेकिन जो सिंगल हैं या फिर घर से दूर रहते हैं. उनके पास टीवी नहीं होती है. वो स्मार्टफोन से ही काम चलाते हैं. अगर आप टीवी नहीं लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि थोड़ी बड़ी स्क्रीन में शोज या फिर मूवीज का लुत्फ उठाया जाए तो हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपका फोन स्मार्ट टीवी बन जाएगा. आइए बताते हैं कैसे…

ये भी पढ़ेंबिजली का बिल आएगा आधे से कम, Free में चलेगा AC, TV और इतना कुछ! खरीद ले ये छोटू डिवाइस

Wooden TV Shape Mobile Magnifier Glass

जिससे स्मार्टफोन टीवी बन जाएगा, उसका नाम Mobile Magnifier Glass है. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कई प्रकार के मोबाइल मैग्निफायर ग्लास आते हैं. यह दिखने में मोबाइल स्टैंड जैसे होते हैं, लेकिन इसमें फोन की स्क्रीन बड़ी नजर आती है. XSOURCE नाम की कंपनी एक टीवी के शेप का मोबाइल स्टैंड लाती है. जो फोन को टीवी में तब्दील कर देता है. 

इसका डिजाइन बिल्कुल टीवी जैसा है. पीछे की तरफ से फोन के अंदर डाला जा सकता है. अगर आप फोन में मूवी चलाते हैं तो इस स्टैंड की मदद से स्क्रीन बड़ी दिखेगी. इसको आप दूर से भी आसानी से देख सकते हैं. यह लड़की का है. यानी आसानी से खराब नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें BSNL Plan: एक रिचार्ज और 400 दिनों तक सब कुछ चलेगा Free, इस प्लान के आगे Airtel, Jio , Vi ने घुटने टेक दिए!

Wooden TV Shape Mobile Magnifier Glass Price

Wooden TV Shape Mobile Magnifier Glass को ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है. लेकिन अमेजन पर फिलहाल काफी कम कीमत में मिल रहा है. अमेजन से इसको सिर्फ 898 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top