All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

DMRC और नोएडा मेट्रो का तोहफा, फ्री में सफर का मौका! जानिए कैसे उठाएं फायदा

डीएमआरसी का कहना है कि गणतंत्र दिवस समारोह में ई-टिकट वाले लोग और आमंत्रित हुए लोग 2 मेट्रो स्टेशन पर मुफ्त में सवारी कर पाएंगे. कर्तव्य पथ के पास पड़ने वाले 2 स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से आप फ्री एग्जिट कर सकते हैं.

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) आपके लिए इस गणतंत्र दिवस पर तोहफा लेकर आ रहा है. इस दिन कुछ यात्रियों को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में मुफ्त राइड मिलेगी जबकि नोएडा मेट्रो (Noida Metro) की ओर से मुफ्त स्मार्ट मेट्रो कार्ड बांटे जाएंगे.

ये भी पढ़ें– Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय सेना में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

दिल्ली मेट्रो की ओर से दिए जा रहे ऑफर में कुछ शर्ते हैं. डीएमआरसी का कहना है कि गणतंत्र दिवस समारोह में ई-टिकट वाले लोग और आमंत्रित हुए लोग 2 मेट्रो स्टेशन पर मुफ्त में सवारी कर पाएंगे. कर्तव्य पथ के पास पड़ने वाले 2 स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से आप फ्री एग्जिट कर सकते हैं.

Noida Metro का बड़ा तोहफा, 10 दिन तक फ्री मिलेगा कार्ड
बता दें कि इस साल यानी 25 जनवरी को नोएडा मेट्रो के 4 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में नोएडा मेट्रो अपने यात्रियों को फ्री मेट्रो कार्ड देने जा रहा है. इसका लाभ एनएमआरसी पुराने यात्रियों के साथ-साथ नए ग्राहकों को भी मिलेगा. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 10 दिन के लिए 26 जनवरी से कैंप लगाएगा. उसमें लोगों को मुफ्त स्मार्ट मेट्रो कार्ड बांटे जाएंगे.

कैसे उठाएं नोएडा मेट्रो का ऑफर
अगर आप चाहते हैं कि आप भी मुफ्त में बंट रहे स्मार्ट मेट्रो कार्ड का लाभ उठाएं तो आपको नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर जाना होगा. सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर भी इसका स्टॉल लगेगा. एनएमआरसी के अनुसार, नोएडा मेट्रो का दायरा तो बढ़ ही रहा है. साथ ही नई सुविधा भी लेकर आ रहे हैं, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– LIC Recruitment 2023: एलआईसी में निकली 9000 से अधिक वैकेंसी, यूपी, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में बंपर भर्तियां

नोएडा मेट्रो नेटवर्क में कुल 21 स्टेशन
बता दें कि नोएडा मेट्रो रेलवे नेटवर्क एक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है. नोएडा मेट्रो सेक्टर 51 मेट्रो से ग्रेटर नोएडा तक जाती है. इसे चलाने की जिम्मेदारी एनएमआरसी की है. इस मेट्रो नेटवर्क में कुल 21 स्टेशन वाली एक्वा लाइन है, जिसकी कुल लंबाई 29.7 किलोमीटर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top