All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs NZ: इशान किशन से लेकर अर्शदीप सिंह तक, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

sport

IND vs NZ T20 Series Players to watch out: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कुछ खिलाड़ियों को साबित करना होगा। इन खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan), कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं।

इशान किशन

ये भी पढ़ें– LIC Scheme: 1000 रुपये/महीना पेंशन चाहिए? तो इस स्कीम में लगाएं पैसा, जिदंगीभर मिलेगा फायदा

केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को बतौर ओपनर खेलने को मिल रहा है। उन्हें इस मौके का फायदा उठाना होगा और बड़ी पारी खेलनी होगी। टीम इंडिया के ओपनिंग स्लॉट को लेकर कंपटिशन बहुत कड़ा है। शुभमन गिल (Shubhman Gill) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का भी टीम में चयन हो गया है। इशान के पक्ष में एक बात यह जाती है कि वह विकेटकीपर हैं, ऐसे में उनको ड्रॉप करने से पहले मिडिल ऑर्डर पर ध्यान देना होगा। जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मौका देना होगा।

ये भी पढ़ें:- Mukesh Ambani Networth: इस बड़ी विदेशी कंपनी में होगी रिलायंस की हिस्सेदारी! मुकेश अंबानी का ये है मेगाप्लान

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। उन्होंने 2 मैच में सिर्फ 35 रन बनाए, लेकिन उन्होंने बेहतरीन इंटेंट दिखाया। उम्र एक ऐसी चीज है जो उनके पक्ष में नहीं जाती है। वह 31 साल के हो चुके हैं, ऐसे में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज में असाधारण प्रदर्शन करना होगा। टीम मैनेजमेंट कम से कम इस सीरीज में उनपर भरोसा दिखाएगी। अगर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जैसे युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके लिए दिक्कत पैदा हो सकती है।

ये भी पढ़ें–करोड़पति बना देगी सरकार की ये योजना, घर बैठे ऑनलाइन खोलें अकाउंट

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का अगला कप्तान माना जा रहा है, ऐसे में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। उन्हें न सिर्फ कप्तान बल्कि गेंदबाज और बल्लेबाज के तौर पर भी खुद को साबित करना होगा। इसके अलावा उन्हें अपनी फिटनेस भी साबित करनी होगी।

वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद हो या बल्ला मौका मिलने पर काफी प्रभावित करते हैं। हालांकि, उनका कंपटिशन अक्षर पटेल (Axar Patel) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से है। अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बतौर ऑलराउंडर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं रविंद्र जडेजा फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि जडेजा के होते हुए दोनों को बेंच पर बैठना होगा। सुंदर को मौका दोनों की अनुपस्थिति में ही मिलेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सुंदर को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

ये भी पढ़ें–Bank Strike: अगले हफ्ते बैंकों में रहेगी हड़ताल, यहां जानें- तारीख व अन्य डिटेल्स

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की महारत है। इसके अलावा वह डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालना भी जानते हैं। उनके साथ परेशानी यह है कि वह काफी महंगे साबित होते हैं। नो बॉल टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 5 नो बॉल कर दिए थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top