All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का अदानी ग्रुप पर बड़ा बयान, कहा- फिलहाल कोई चुनौती नहीं

adani

SBI ने शुक्रवार यानी 3 फरवरी को Q3 नतीजे जारी किए. बैंक के मैनेजमेंट ने कहा कि शेयर के बदले कोई लोन नहीं दिया गया है, जिससे शेयर पर कोई असर नहीं रहा. बैंक ने कहा कि हमारे बुक में अदानी ग्रुप का एक्सपोजर 0.88% है.

SBI on Adani Group: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अदानी ग्रुप पर बड़ा बयान दिया है. SBI ने अदानी ग्रुप पर आए रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग के दावों और अन्य मामलों पर कहा कि फिलहाल ग्रुप को लेकर कोई चुनौती नहीं है. बता दें कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने 24 जनवरी, 2023 को अदानी ग्रुप पर कई आरोप लगाए. इसके बाद से अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली जारी है. नतीजनत, अदानी ग्रुप शेयरों के निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपए साफ हो गए.

ये भी पढ़ेंखुशखबरी! बजट के बाद सस्ता हो गया खाने का तेल, कीमतों में आई गिरावट, फटाफट जानें क्या हैं नए रेट

शेयर के बदले लोन नहीं

SBI ने शुक्रवार यानी 3 फरवरी को Q3 नतीजे जारी किए. बैंक के मैनेजमेंट ने कहा कि शेयर के बदले कोई लोन नहीं दिया गया है, जिससे शेयर पर कोई असर नहीं रहा. बैंक ने कहा कि हमारे बुक में अदानी ग्रुप का एक्सपोजर 0.88% है. हालांकि, स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव को लेकर कोई चिंता नहीं है. 

लोन प्रोजेक्ट्स के लिए दिए लोन

एक्सचेंज को दी जानकारी में SBI ने कहा कि अदानी ग्रुप को दिए गए लोन प्रोजेक्ट्स के लिए दिया गया है. साथ ही 0.88% के एक्सपोजर में फंड बेस्ड और नॉन-फंड बेस्ड शामिल रहे. बता दें कि SBI का शेयर 3% चढ़कर बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ेंAmul Milk Price Hike: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, अमूल ने दूध की कीमत 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई

SBI के प्रॉफिट में हुआ 68% इजाफा

SBI ने बताया कि कंसो प्रॉफिट 68% बढ़ा है. जोकि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान 14205 करोड़ रुपए रहा. जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 13,360 करोड़ रुपए रहा.  इसके अलावा ब्याज से होने वाली कमाई यानी NII भी 86,616 करोड़ रुपए रही. यह आंकड़ा सालभर पहले दिसंबर तिमाही में 69,678 करोड़ रुपए था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top