All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

गजब के चोर! पहले खिचड़ी बनाई, फिर नहाया और सुबह ले उड़े सारा कीमती सामान

crime

Haldwani Crime News: हैरानी की बात यह है कि चोरों को किसी का डर नहीं था. रातभर घर में रहने के बाद घर के अंदर ही चोरों ने भगोने में खिचड़ी बनाई.

हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में चोरों के बुलंद हौसले देख पुलिस भी सकते में है. यहां चोर रात को एक बंद पड़े घर में घुसे. उन्होंने पहले किचन में जाकर खिचड़ी बनाकर खाई. इतना ही नहीं सुबह नहाया और फिर अलमारी के लॉकर में रखी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें– Delhi: दिल्ली में हैवानियत की हद पार, तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्पोर्ट्स टीचर ने किया दुष्कर्म

मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हिम्मतपुर मल्ला निवासी लक्ष्मण सिंह अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. वह पिछले साल सितंबर में अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर गए थे. तब से उनके घर पर ताला लगा है. पड़ोसी उनके घर की देखरेख कर रहे थे. बीती 6 फरवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा, तो फौरन इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह को दी. जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. मुखानी थानाध्यक्ष एसओ रमेश बोरा पुलिस टीम साथ मौके पर पहुंचे. घर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई.

ये भी पढ़ें–RBI Monetary Policy 2023: अब एटीएम से रुपये नहीं सिक्‍के निकलेंगे! 12 शहरों में शुरू होगी सेवा, डेबिट कार्ड की जगह…

बताया जा रहा है कि चोरों ने इत्मीनान से रातभर घर खंगाला. घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है. हैरानी की बात यह है कि चोरों को किसी का डर नहीं था. रातभर घर में रहने के बाद घर के अंदर ही चोरों ने भगोने में खिचड़ी बनाई. खिचड़ी खाने के बाद भगोना पलंग पर रखा. इतना ही नहीं, इसके बाद सुबह बाथरूम में नहाया भी और फिर नकदी और लाखों के जेवरात लेकर घर से आराम से निकल गए.

मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही चोरों को पकड़कर सभी सामान बरामद कर लिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top