All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Opening : बाजार की जोरदार वापसी, सेंसेक्‍स फिर 62 हजार के करीब, आज इन शेयरों ने कराया मुनाफा

share_market

Sensex, Nifty Price Today : भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जोरदार बढ़त बनाई और सेंसेक्‍स एक बार फिर 62 हजार की ओर बढ़ता दिख रहा है. निफ्टी ने भी 18 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. साल 2023 में बाजार का यह अब तक सबसे उच्‍चतम स्‍तर है.

ये भी पढ़ेंStocks to Buy Today: इंट्राडे में पैसा बनाने को तैयार हैं ये 20 शेयर, फटाफट बना लें अपनी लिस्‍ट

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी जोरदार बढ़त बनाई और सेंसेक्‍स एक बार फिर 62 हजार की ओर बढ़ चला है. पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार ने शुरुआती दबाव के बाद जबरदस्‍त कमबैक किया था और सेंसेक्‍स-निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे. निवेशकों ने आज ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों का फायदा उठाया और जमकर खरीदारी की.

सेंसेक्‍स आज सुबह 291 अंकों की तेजी के साथ 61,566 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 75 अंक चढ़कर 18,095 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू किया. बाजार को मिली शुरुआती बढ़त कायम रही और निवेशकों का सेंटिमेंट भी आज पॉजिटिव नजर आ रहा है. यही कारण रहा कि निवेशक बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे, जिससे सुबह 9.34 बजे सेंसेक्‍स 396 अंक चढ़कर 61,671 पर ट्रेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 110 अंक चढ़कर 18,126 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें– ग्राहकों को फायदा: ऐप से डिजिटल लोन पर नहीं चलेगी मनमानी,एजेंटों पर कसेगी नकेल

टॉप गेनर और टॉप लूजर कौन
आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Adani Enterprises, Adani Ports, ONGC, Apollo Hospitals और Tech Mahindra जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से ये स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में चले गए. दूसरी ओर, HDFC Life, SBI Life Insurance, Hero MotoCorp और Titan जैसी कंपनियों के शेयरों में लगातार बिकवाली हो रही जिससे ये स्‍टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए.

किस सेक्‍टर में कितना दम
सेक्‍टोरली देखा जाए तो आज के कारोबार में सभी सेक्‍टर्स हरे निशान पर दिख रहे हैं. सबसे ज्‍यादा तेजी निफ्टी आईटी और मेटल में दिख रही जो 0.8 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी 0.6 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

ये भी पढ़ें– Post Office MIS Scheme: इस सरकारी योजना में सिर्फ एक बार करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9000 रुपए, जानिए कैसे

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top