All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

Nikki Yadav Murder Case: निक्की-साहिल की शादी के खुलासे से पीड़ित परिवार भी हैरान, पिता बोले- ‘मैं नहीं मानता’, दादा ने किया बड़ा दावा

Nikki Yadav Murder Case: निक्की के पिता सुनील यादव ने दावा किया है कि 2020 में निक्की और साहिल की शादी के बारे में उनके परिवार को कुछ भी नहीं पता था.

ये भी पढ़ें निक्की मर्डर केसः पूछताछ में आरोपी साहिल ने किए कई बड़े खुलासे, बताया कब और कहां की हत्या; फोन का डेटा भी कर दिया डिलीट

Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब निक्की के पिता सुनील यादव ने दावा किया है कि 2020 में निक्की और साहिल की शादी के बारे में उनके परिवार को कुछ भी नहीं पता था. जी मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस जांच सही तरीके से कर रही है. निक्की और साहिल की आर्य समाज में शादी के बारे उन्होंने कहा कि परिवार को कोई जानकारी नहीं थी.हम नहीं मानते कि कोई शादी हुई थी. पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया है मैं जाऊंगा. वहीं, निक्की के दादा रामकिशन ने भी निक्की और साहिल की शादी से इनकार किया और कहा कि दिसम्बर में उनकी पोती घर आई थी. इस दौरान निक्की से बात भी हुई थी. निक्की ने कहा था पढ़ाई ठीक चल रही है. दादा ने कहा कि मैं आदमी की आंखों से बता सकता हूं कि झूठ बोल रहा है या सच्च. निक्की की सभी बातो में सच्चाई दिखाई दे रही थी.

आरोपी साहिल की गिरफ्तारी पर दादा रामकिशन ने कहा कि कानून छूट दे तो मैं ही साहिल गहलोत को फांसी की सजा दे दूं. रामकिशन कहा कि निक्की की हत्या में साहिल का पूरा परिवार षडय़न्त्र में शामिल है. उधर, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल शनिवार को निक्की के गांव झज्जर जिले के खेड़ी पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने निक्की यादव के घर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. निक्की के दादा ने दीपेंद्र हुड्डा के सामने अपनी कई मांगे रखी. उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की अपील की.

ये भी पढ़ें– पीएम मोदी ने दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में किया आदि महोत्सव का उद्घाटन; श्री अन्न पर जोर

बता दें कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने खुलासा किया है कि मृतक निक्की यादव और साहिल गहलोत ने अक्टूबर 2020 में शादी की थी. अब उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.  क्राइम ब्रांच के मुताबिक, दोनों ने 1 अक्टूबर, 2020 को ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपनी शादी का खुलासा किया इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, साहिल और निक्की काफी समय से रिलेशनशिप में थे और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की कसम खाई थी, जिसकी जानकारी उनके घरवालों को थी.

ये भी पढ़ेंDelhi Crime: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मर्डर, फ्रिज में रखा था शव, आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों ने कहा कि जहां पीड़िता का परिवार अरेंजमेंट के लिए सहमत था, वहीं साहिल का परिवार उनके रिश्ते के पक्ष में नहीं था. अपराध शाखा के एक अधिकारी के अनुसार, 9 फरवरी की रात मित्रांव गांव निवासी आरोपी निक्की से मिलने उसके उत्तम नगर स्थित आवास पर गया, जहां वह अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी. जब दोनों आईएसबीटी पहुंचे तो उनके बीच कहासुनी हो गई. साहिल ने फिर कार के अंदर अपने मोबाइल फोन डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया. वह दूसरी महिला से शादी करने से पहले निक्की के शव को फ्रिज में छिपा दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top