All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

निक्की मर्डर केसः पूछताछ में आरोपी साहिल ने किए कई बड़े खुलासे, बताया कब और कहां की हत्या; फोन का डेटा भी कर दिया डिलीट

Nikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल गहलोत ने हत्या करने के बाद निक्की यादव के फोन से व्हाट्सएप चैट समेत सभी डेटा को डिलीट कर दिया था.

ये भी पढ़ेंपीएम मोदी ने दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में किया आदि महोत्सव का उद्घाटन; श्री अन्न पर जोर

Nikki Yadav Murder Case: निक्की मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी साहिल गहलोत ने हत्या करने के बाद निक्की यादव के फोन से व्हाट्सएप चैट समेत सभी डेटा को डिलीट कर दिया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उत्तम नगर-निजामुद्दीन-कश्मीरी गेट में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस उत्तम नगर में निक्की यादव के किराए के मकान के पास रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की है.

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आरोपी साहिल गहलोत ने पूछताछ में खुलासा किया है कि 9 फरवरी की रात निक्की यादव उसके साथ थी. दोनों रात में कई घंटों तक घूमते रहे. इसके बाद उसने रात 8.30-9.00 बजे निगमबोध घाट के पास एक पार्किंग में उसकी हत्या कर दी.

मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, आरोपी साहिल गहलोत ने 9 फरवरी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अपने लिव-इन पार्टनर का गला घोंटने और उसके शरीर को अपने ढाबे (भोजनालय) के फ्रीज के अंदर रखने से पहले अपने सगाई समारोह में अपने दोस्तों के साथ डांस किया और खूब मजे किए. अगले दिन 24 वर्षीय गहलोत ने शादी कर ली. पुलिस ने दावा किया गहलोत से पूछताछ के बाद फ्रीज से शव बरामद किया गया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूछताछ के दूसरे दिन कहा कि साहिल गहलोत ने पुलिस को बताया कि वह दोहरे दिमाग में था और यह फैसला नहीं कर सका कि वह अपने लिव-इन पार्टनर के साथ आगे बढ़ना चाहता है या उस महिला से शादी करना चाहता है जिसे उसके माता-पिता ने तय किया था. घटना के बारे में बताते हुए, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह घटना से करीब 15 दिन पहले निक्की यादव के घर से निकल गया था, लेकिन 9 फरवरी को अपनी सगाई के बाद, वह उत्तम नगर में उसके घर गया और उसने उसके साथ रात बिताई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top