All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm, PhonePe, GPay का करते हैं इस्तेमाल तो भूलकर भी ना करें ये काम, Digital Payment इतना भी नहीं आसान

paytm

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन के जरिए डिजिटल पेमेंट का तरीका हर यूजर को लुभाता है। डिजिटल पेमेंट के लिए पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल बेहद आसान होता है और इससे समय की भी बचत होती है। ऐसे में हर यूजर पेमेंट के इस फास्टेस्ट वे को ही अपनाना चाहता है।

ये भी पढ़ें– Adani-Hindenburg Saga: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने RBI और सेबी प्रमुखों से अडानी समूह के मामले की जांच के लिए किया आग्रह

हालांकि, पेमेंट के इस तरीके में सुरक्षा के उपायों का ध्यान न रखा जाए तो एक बड़ी मुसीबत भी खड़ी हो सकती है। इसलिए हर यूजर को कुछ बेसिक लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है-

पेमेंट ऐप्स के जरिए पेमेंट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

ये भी पढ़ें– FY2022-23 के लिए PF पर 8% ब्याज दर तय कर सकती है सरकार, CBT के एक महीने के भीतर मिलने की संभावना

Paytm, PhonePay, GPay के जरिए पेमेंट करने के दौरान, पेमेंट रिसीव करने वाले की जानकारियों को ठीक से चेक करें। अगर एक बड़ा अमाउंट ट्रांसफर कर रहे हैं तो पहले 1 या 5 रुपये भेज कर कन्फर्म करें कि पेमेंट सही शख्स के पास जा रही है नहीं। कन्फर्म होने के बाद ही पूरी पेमेंट करें।

अगर आप बैंक डिटेल्स के आधार पर पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं और आईएफएससी कोड या अकाउंट नंबर में कोई भूल हो गई है तो तुरंत अपने बैंक को इसकी जानकारी दें।

ये भी पढ़ें– Old Pension की मांग पर बड़ा अपडेट! मोदी सरकार उठाएगी यह कदम, राज्‍यों में भी लागू होगा न‍ियम

जिस अकाउंट को पेमेंट हुई है, उससे जुड़ी जानकारियों का स्क्रीनशॉट कैप्चर कर लें।

Paytm, PhonePay, GPay के जरिए किसी अनजान शख्स को पेमेंट कर रहे हैं तो अमाउंट में 0 का ध्यान रखें। अगर दोस्त रिश्तेदार को ज्यादा पैसे चले जाएं तो यह एक बार के लिए वापिस हो सकते हैं, लेकिन अनजान शख्स पैसे लौटाने में आनाकानी कर सकता है।

पेमेंट के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने का भी विकल्प मिलता है। क्यूआर कोड के मामले में कई फ्रॉड्स होते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप किसी लोकल दुकान, फल- सब्जी के ठेले पर क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद जानकारियों को जांच लें। कन्फर्म होने पर ही पेमेंट प्रोसीड करें।

ये भी पढ़ें– Ration Card धारकों की बल्‍ले-बल्‍ले, फ्री राशन के साथ अब हर महीने म‍िलेंगे इतने रुपये

Paytm, PhonePay, GPay को हमेशा फेस लॉक से ही ओपन करें। ऐसे में कोई दूसरा शख्स पासवर्ड जानने के बाद भी आपके अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top