All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Heart Attack: कोरोना की इस वैक्‍सीन से भी हार्ट अटैक का खतरा, गंगाराम अस्‍पताल के डॉ. की रिसर्च में दावा

Heart Attack: हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल (Gangaram Hospital Delhi) के कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉ. अश्विनी मेहता और उनकी टीम ने अपने मेटा एनालिसिस में कहा है कि एमआरएनए बेस्‍ड कोरोना वैक्‍सीन (mRNA based Corona Vaccine) भी हार्ट अटैक का खतरा (Heart Attack Risk) बढ़ाती हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन को भी हार्ट अटैक हुआ है.

Heart Attack-Corona Vaccine: हार्ट-अटैक आजकल बेहद आम हो गया है. बुजुर्ग हो या युवा किसी को भी चलते-फिरते हार्ट अटैक हो रहा है. यहां तक कि फिटनेस का बेहद ध्‍यान रखने वाले बॉलीवुड स्‍टार्स और आम लोग भी इसकी चपेट में आसानी से आ रहे हैं. कोरोना (Corona) के बाद से अचानक बढ़े हार्ट डिजीज (Heart Disease) के ट्रेंड को लेकर कई रिसर्च और स्‍टडीज भी आई हैं, लेकिन दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल के कार्डियोलॉजिस्‍ट की रिसर्च चौंकाने वाली है. मेटा एनालिसिस कम स्‍टडी में किए गए दावे के अनुसार एक प्रकार की कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) से भी हार्ट की बीमारी का खतरा पैदा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंहड्डियों को लोहे की तरह मजबूत बना देगी यह हरी सब्जी, दूध जैसा भरपूर कैल्शियम, मिलेंगे 4 बड़े फायदे

विश्‍व के कई देशों में कोविड-19 वैक्‍सीन (Covid-19 Vaccine) के खराब असर के रूप में सामने आए मायोकार्डिटिस यानि दिल की मांसपेशियों में सूजन के प्रकाशित मामलों को लेकर दिल्‍ली गंगाराम अस्‍पताल (Gangaram Hospital Delhi) के कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉ. अश्विनी मेहता और उनकी टीम ने इसका मेटा एनालिसिस और रिव्‍यू किया है. जिसमें कई दिलचस्‍प बातें सामने आई हैं. करीब 767 मरीजों पर किए गए एनालिसिस में देखा गया है कि एक प्रकार की वैक्‍सीन हार्ट अटैक के लिए जिम्‍मेदार हो सकती है.

News18Hindi से बातचीत में डॉ. अश्विनी मेहता कहते हैं कि कोरोना वायरस का शरीर के सभी अंगों पर असर पड़ा है. इनमें दिल भी शामिल है. कोविड के बाद से हार्ट अटैक के मरीज भी ज्‍यादा रिपोर्ट भी हो रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए लगाई गई कोरोना वैक्‍सीन के कुछ खराब प्रभाव भी हो सकते हैं. ये प्रभाव हार्ट के लिए खतरा भी पैदा कर सकते हैं.

ये वैक्‍सीन बढ़ा रही हार्ट अटैक का खतरा

रिसर्च में सामने आया है कि यूएसए, यूके, इजराइल और यूरोपियन यूनियन के खास हिस्‍से में देखा गया कि कुछ सीमित वैक्‍सीन जो एमआरएनए (mRNA) पद्धति से बनाई गई हैं यानि एमआरएनए आधारित हैं, वे मायोकार्डिटिस का खतरा पैदा करती हैं. एक ट्रेंड खासतौर पर यूएसए और इजराइल में देखा गया है कि 13-29 साल के पुरुषों में एमआरएनए वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगने के बाद मायोकार्डिटिस (myocarditis) का रिस्‍क पैदा हुआ.

ये भी पढ़ेंएक गलती से हो सकता है पाइल्स और फिशर, उठना-बैठना होता है मुश्किल, बदलें लाइफस्टाइल नहीं तो पछताएंगे

डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी कही ये बात

यहां तक कि डब्‍ल्‍यूएचओ (WHO) की पूर्व मुख्‍य वैज्ञानिक सौम्‍या स्‍वामीनाथन भी कह चुकी हैं कि कोविड के बाद हार्ट अटैक (Heart Attack) का खतरा वैक्‍सीन के मुकाबले 4 से 5 फीसदी ज्‍यादा है. यानि कि कोरोना की वैक्‍सीन भी दिल के दौरे का खतरा पैदा करती है.

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को हार्ट अटैक (Heart Attack) हुआ है. इनसे पहले भी अपनी सेहत का ख्‍याल रखने वाले, रोजाना जिम जाने वाले, व्‍यायाम और योग के साथ बेहतर खानपान और डाइट फॉलो करने वाले कई सेलिब्रिटी और बॉलीवुड-टीवी कलाकार इसके शिकार बन चुके हैं. इस समय कोई बुजुर्ग हो या युवा किसी को भी चलते-फिरते हार्ट अटैक हो रहा है. बता दें कि इन घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही आईसीएमआर (ICMR) को इस पर शोध करने के लिए कहा था, हालांकि अभी तक इस पर कोई रिपोर्ट नहीं आई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top