All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Holi 2023: धनबाद में इन जगहों पर लगा है हर्बल गुलाल का स्टॉल, लोगों को भा रहे फूलों से बने रंग

धनबाद के समाहरणालय, कंबाइंड बिल्डिंग और बिग बाजार में पलाश ब्रांड प्राक्रतिक हर्बल गुलाल का स्टॉल लगाया गया है. यहां आने-जाने वालों को हर्बल गुलाल कापी पंसद आ रहा है. खरीदारों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

धनबाद. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा होली पर्व को लेकर समाहरणालय, मिश्रित भवन तथा बिग बाजार में पलाश ब्रांड प्राक्रतिक हर्बल गुलाल का स्टॉल लगाया गया है. यहां आने-जाने वालों को हर्बल गुलाल कापी पंसद आ रहा है. खरीदारों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

ये भी पढ़ें– Adenovirus Alert: नए वायरस से हड़कंप! भारत में यहां 9 दिन में हो गई 36 बच्चों की मौत

इस संबंध में जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के द्वारा गोविंदपुर, बलियापुर तथा तोपचांची में हर्बल गुलाल का निर्माण किया जा रहा है. यहां लगभग 134 सखीमंडल की दीदीयों के द्वारा पिछले एक माह से पलाश ब्रांड के तहत पलाश के फूल, बीट, चंदन, फल, पत्तियों, पालक, चुकंदर, मुल्तानी मिट्टी युक्त निर्मित प्राकृतिक हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू का राहुल गांधी को जवाब, ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के लोग कर रहे भारत की छवि खराब

सखी मंडल की दीदीयों के द्वारा तैयार आर्गेनिक हर्बल गुलाल निर्माण के बाद आकर्षक पैकेजिंग के जरिए विभिन्न पलाश मार्ट एवं पलाश होली स्पेशल काउंटर समाहरणालय, उप विकास आयुक्त कार्यालय एवं बिग बाजार के पास स्टॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया इस प्राकृति हर्बल गुलाल स्थानीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. इस पहल से दीदीयों को त्योहार के समय अतिरिक्त आमदनी हो रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top