All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Rupee ट्रेड पॉलिसी ने पकड़ी रफ्तार, 6 महीने में खुले 49 वोस्ट्रो अकाउंट, जानिए सबकुछ

Rupee Trade Policy: अब तक खोले गए 49 विशेष वोस्ट्रो खातों के अलावा कई खातों के लिए नियामक मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है. इन खातों के जरिए 8 देशों के साथ रुपये में व्यापार हो सकेगा. ये देश रूस, मॉरीशस, श्रीलंका, मलेशिया, म्यामां, सिंगापुर, इजराइल और जर्मनी हैं.

Rupee Trade Policy: भारतीय मुद्रा रुपये में विदेश व्यापार को बढ़ावा देने की नीति जोर पकड़ती दिख रही है क्योंकि महज छह महीने में ही 49 स्पेशल रुपी वोस्ट्रो अकाउंट (SRVA) खोले जा चुके हैं. भाषा की खबर के मुताबिक, अब तक खोले गए 49 विशेष वोस्ट्रो खातों के अलावा कई खातों के लिए नियामक मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है. इन खातों के जरिए 8 देशों के साथ रुपये में व्यापार हो सकेगा. ये देश रूस, मॉरीशस, श्रीलंका, मलेशिया, म्यामां, सिंगापुर, इजराइल और जर्मनी हैं.

ये भी पढ़ेंBusiness Idea: घरों को स्मार्ट बनाकर कमाएं हर महीने 40,000, लागत बहुत कम, जबरदस्त बढ़ने वाली है इसकी डिमांड

रुपये में फॉरेन ट्रेड को बढ़ावा दे रही सरकार

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine war) छिड़ने के बाद पश्चिमी देशों द्वारा पाबंदियां लगाने की पृष्ठभूमि में भारत रुपये में विदेशी लेनदेन को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2022 में घरेलू मुद्रा में सीमा-पार व्यापारिक लेनदेन पर दिशा-निर्देश जारी किए थे.

इन विदेशी बैंकों ने खोला खाता

RBI के दिशा-निर्देश जारी करने के बाद रूस के सबसे बड़े बैंक स्बेरबैंक (Sberbank) और दूसरे सबसे बड़े बैंक वीटीबी बैंक (VTB Bank ) पिछले वर्ष जुलाई में रुपये में ट्रेड की मंजूरी पाने वाले पहले विदेशी बैंक बने थे. रूस के एक अन्य बैंक गैजप्रोमबैंक (Gazprombank) ने भी कोलकाता स्थित यूको बैंक (UCO Bank) के साथ यह खाता खोला है. हालांकि इस रूसी बैंक की भारत में कोई शाखा नहीं है.

एसबीआई मॉरीशस लिमिटेड (SBI Mauritius Ltd) और पीपल्स बैंक ऑफ श्रीलंका (People’s Bank of Sri Lanka) ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ एसआरवीए (SRVA) खोला है. बैंक ऑफ सीलोन ने चेन्नई में अपनी भारतीय सब्सिडियरी के साथ वोस्ट्रो खाता खोला है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने आरओएस बैंक रशिया (Ros Bank Russia) के साथ जबकि चेन्नई के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने एनडीबी बैंक (NDB Bank) और सीलोन बैंक (Seylan Bank) समेत श्रीलंका के तीन बैंकों के साथ स्पेशल रुपया खाता खोला है.

ये भी पढ़ेंSBI बेच रहा सस्ता सोना, बाजार से कम है भाव, करोड़ों ग्राहकों की हुई मौज, चेक करें भाव

रुपये में लेनदेन के लिए चल रही है बातचीत

भारतीय रुपये में आर्थिक लेनदेन करने और व्यापार और निवेश के रास्ते रिश्ते मजबूत करने के बारे में भारत और श्रीलंका के बीच बातचीत चल रही है. इसी कड़ी में कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने दोनों देशों के बीच लेनदेन के लिए भारतीय रुपये के उपयोग को लेकर एक चर्चा का आयोजन किया.

उच्चायोग से जारी एक बयान में कहा गया, बैंक ऑफ सीलोन, भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन बैंक के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि अपने वोस्ट्रो खातों के जरिए वे भारतीय रुपये में लेनदेन शुरू कर चुके हैं. प्रतिभागी बैंकों ने लेनदेन में लगने वाले कम समय, विनियम दरों में कमी और व्यापार कर्ज की सुगम उपलब्धता जैसे लाभ भी बताए.

श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने कहा कि इस पहल के तहत व्यापार और निवेश उपायों के जरिए दोनों देशों के बीच मजबूत एवं नजदीकी आर्थिक साझेदारी बनाने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाएंगे. श्रीलंका के वित्त मंत्री शेहान सेमासिंघे ने दोनों देशों के बीच करीबी आर्थिक रिश्तों तथा भारत द्वारा बीते एक वर्ष के दौरान दिए गए वित्तीय एवं मानवीय समर्थन की सराहना की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top