All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

जेवर एयरपोर्ट उड़ान भरने को तैयार! पहले ही दिन आएंगे 50 लाख यात्री, पूरी प्‍लानिंग जान खुश हो जाएंगे यूपी-दिल्‍ली वाले

jewar

Noida jewar international airport- नोएडा इंटरनेशनल एयपोर्ट का निर्माण जेवर में साल 2021 में शुरू हुआ था. इसे तीन साल में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है. इसके अगले साल चालू होने का दावा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने किया है.

ये भी पढ़ेंSovereign Gold Bond: बाजार से सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका आज, चूके तो होगा बड़ा नुकसान

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी से 75 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida international airport) को लेकर बड़ी खबर आई है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा है कि यह एयरपोर्ट अगले साल 1 अक्‍टूबर (Noida international airport opening date ) से शुरू हो जाएगा. शुरू होने के साथ ही इसकी क्षमता रोजाना 50 लाख यात्रियों की होगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण जून 2021 में शुरू हुआ था. इसे ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी की ओर से टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा बनाया जा रहा है. ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी को ही 40 साल तक इसे चलाने का ठेका हासिल हुआ है. यह पूरी तरह से एफडीआई प्रोजेक्ट है. इसका निर्माण कार्य 1095 दिन, यानी 3 साल में पूरा होने की पूरी उम्मीद है.

मनीकंट्रोलकी वंदना रमानी के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में सीईओ अरुण सिंह ने कहा कि हम पहले दिन से 50 लाख यात्रियों की उम्मीद कर रहे हैं. सभी इंटरनेशनल, घरेलू और कार्गो फ्लाइट्स पहले दिन से इस एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. इस एयरपोर्ट का पहला चरण 30 सितंबर, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसे जेवर एयरपोर्ट (jewar airport) भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan के लाभार्थ‍ियों के ल‍िए खुशखबरी! घर बैठे-बैठे बदल सकेंगे अब ये जरूरी चीजें

बेंगलुरु एयरपोर्ट से ज्‍यादा ग्रोथ की उम्‍मीद
अरुण वीर सिंह का कहना है की बेंगलुरु एयरपोर्ट की ग्रोथ 29 फीसदी रही है. एक बार उड़ानें शुरू होने के बाद नोएडा एयरपोर्ट की ग्रोथ इससे 15 से 20 फीसदी तक ज्‍यादा होगी. हमें उम्मीद है कि अगले 5 सालों में यह 3 करोड़ यात्री क्षमता वाला एयरपोर्ट होगा और पांच वर्षों में यह 5 करोड़ यात्री क्षमता वाला एयरपोर्ट बन जाएगा.

ट्रांजिट हब बनाने की योजना
अरुण सिंह ने बताया कि जापान, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे एशिया-प्रशांत देशों की उड़ान भरने वाली इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को ट्रांजिट हब के रूप में विकसित करने की भी योजना है. ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी ने इसके लिए टाटा एयरलाइंस, इंडिगो, स्पाइसजेट और कई दूसरी एयरलाइनों के साथ बातचीत की है.

ये भी पढ़ें– PNB खाताधारक के लिए बड़ी खबर! बैंक ने बदला Cheque Payment का नियम, अब ऐसे से होगा ट्रांजेक्शन

अभी भारत में 600 विमान हैं. आने वाले समय में भारत की एयरलाइन कंपनियों के पास 1,200 से अधिक अतिरिक्त विमान होने जा रहे हैं क्योंकि स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया ने हाल में नए विमान खरीदने के ऑर्डर दिया हैं. ऐसे में जेवर में ट्रांजिट हब बनाए जाने की काफी संभावनाएं हैं और यहां से एशिया-पैसिफिक देशों के लिए सभी उड़ानें शुरू की जा सकती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top