All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पेट्रोल पंप से तेल भरवाने पर होगी बड़ी बचत, कोटक महिंद्रा बैंक का नया क्रेडिट कार्ड सेविंग कराएगा शानदार

IndianOil Kotak Credit Card: अगर आप भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो आप इंडियनऑयल कोटक क्रेडिट कार्ड के जरिए बड़ी बचत कर सकते हैं. यह एक को-ब्रांडेड रूपे कॉन्टैक्टलैस क्रेडिट कार्ड है.

IndianOil Kotak Credit Card: अब पेट्रोल पंप पर तेल भरवाना आपके लिए फायदे का सौदा होने वाला है, क्योंकि आपको हर बार तेल भरवाने पर ऑकर्षक रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. प्राइवेट सेक्टर का कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल (IOCL) एक साथ मिलकर को-ब्रांडेड रूपे कॉन्टैक्टलैस क्रेडिट कार्ड लेकर आए हैं. इंडियनऑयल कोटक क्रेडिट कार्ड (IndianOil Kotak Credit Card) के जरिए ग्राहकों को फ्यूल पर बचत के साथ अन्य बेनिफिट्स मिलेंगे.

ये भी पढ़ें Paytm से पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत नहीं! अभी एक्टिवेट करें फीचर, मिलेगा 100 रुपये तक का कैशबैक

यह फ्यूल क्रेडिट कार्ड एनपीसीआई के रूपे नेटवर्क पर आधारित होगा. इस कार्ड को उन सभी ऑनलाइन वेबसाइट और मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रूपे कार्ड (Rupay Card) स्वीकार करते हैं.

ये भी पढ़ेंराहत! सस्ता हुआ होम लोन, बढ़ते ब्याज दरों के बीच इस सरकारी बैंक ने घटाया इंटरेस्ट रेट

कार्ड की खासियतें

  • अगर आप कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर 500 रुपये खर्च करते हैं तो वेलकम बेनिफिट के रुप 1000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलता है.
  • इंडियन ऑयल पंप पर किए गए प्रत्येक 150 रुपये खर्च पर 24 रिवार्ड प्वाइंट्स (4 फीसदी रिवार्ड) कमाने का मौका. इस कैटेगरी में महीने में अधिकतम 1200 रिवॉर्ड प्वाइंटस की सीमा.
  • ग्रोसरी और डाइनिंग पर किए गए प्रत्येक 150 रुपये खर्च पर 12 रिवार्ड प्वाइंट्स (2 फीसदी रिवार्ड) कमाने का मौका. इस कैटेगरी में महीने में अधिकतम 800 रिवॉर्ड प्वाइंटस की सीमा.
  • अन्य सभी कैटेगरी में किए गए प्रत्येक 150 रुपये खर्च पर 3 रिवार्ड प्वाइंट्स (0.50 फीसदी रिवार्ड) कमाने का मौका.
  • पेट्रोल पंपों पर 100 रुपये से लेकर 5,000 रुपये फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 100 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
  • यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top