All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Surya Grahan 2023: अप्रैल में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कब और कहां देगा दिखाई

Surya Grahan 2023 Date and Timing: अप्रैल में साल का पहला सूर्य लगने जा रहा है और इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. सबसे महत्वपूर्ण सवाल है कि यह ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं.

ये भी पढ़ेंShukra Gochar 2023: 48 घंटे बाद से इस राशि के लोगों को नहीं मिलेगा किस्मत का साथ, समझदारी से लेना होगा काम!

Surya Grahan 2023 Date and Timing: जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है जो इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं और धर्म शास्त्रों में सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व माना गया है. सूर्य ग्रहण एक बहुत बड़ी खगोलीय घटना है और इसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलता है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल में लगने जा रहा है जो कि एक कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा. बता दें कि जब चंद्रमा धरती से काफी दूर होते हुए धरती और सूर्य के बीच में आता है तो इसे कंकणाकृति सूर्य ग्रहण कहते हैं. इस बार कंकणाकृति सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है और लोगों के मन में इसे लेकर कई सवाल हैं. आइए जानते हैं कब और कहां दिखेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण?

ये भी पढ़ेंकिस तरह की प्रॉपर्टी से रहना चाहिए दूर, 3 बातों को बांध लें गांठ, बाद में पछताने से नहीं होगा कोई फायदा

इस दिन लगेगा सूर्य ग्रहण 2023

साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023, गुरुवार के दिन लगने जा रहा है. जो कि 20 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 4 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. लोगों के मन इस सूर्य ग्रहण को लेकर कई सवाल हैं. जैसे कि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं, सूतक काल होगा या नहीं आदि.

ये भी पढ़ें Ration Card: केंद्र सरकार का एक फैसला और राशनकार्ड वालों की बल्ले-बल्ले, देश भर में लागू हुआ नया नियम

यहां दिखेगा सूर्य ग्रहण 2023

साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और ऐसे में भारत में रहने वाले लोगों पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सूर्य ग्रहण कंबोडिया, चीन, अमेरिका, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर में दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें Horoscope 02 April: धनु, कुंभ और मीन समेत इन दो राशि वालों के सभी जरूरी काम होंगे पूरे, पढ़ें दैनिक राशिफल

सूतक काल लगेगा या नहीं?

ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल सूर्य हो जाता है और ग्रहण की समाप्ति के साथ ही समाप्त होता है. सूतक काल में कुछ कार्य वर्जित होते हैं और इसके नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. इसलिए ग्रहण के दौरान सावधानी आवश्य बरतनी चाहिए. लेकिन बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और ऐसे में यहां इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सूतक काल भी वहां लगता है जहां सूर्य ग्रहण दिखाई देता है. ऐसे में बता दें कि भारत में 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल नहीं लगेगा. इसलिए आप बेफिक्र होकर अपने काम कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Officenewz इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top