All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

भारत का सबसे किफायती Laptop खरीदने के लिए टूट पड़े लोग! फीचर्स ने उड़ाए सभी के होश

Primebook 4G recorded a revenue of 15 crore in Q4: सबसे किफायती लैपटॉप आ गया है. इसकी कीमत 16 हजार रुपये के करीब है. सेल में आते ही इस लैपटॉप ने धमाल मचा डाला है. हम जिस लैपटॉप की बात कर रहे हैं, उसका नाम Primebook 4G है.

ये भी पढ़ें– 2 दिन बाद बंद हो जाएगी ‘धन वर्षा’, आज और कल में ले सकें प्लान तो ले लीजिए, करोड़पति बना सकती है ये पॉलिसी

Primebook 4G recorded a revenue of 15 crore in Q4: भारत में लैपटॉप्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास की वजह से लैपटॉप की मांग बढ़ने लगी है. जिनका बजट कम है और लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं, उनके लिए एक सबसे किफायती लैपटॉप आ गया है. इसकी कीमत 16 हजार रुपये के करीब है. सेल में आते ही इस लैपटॉप ने धमाल मचा डाला है. हम जिस लैपटॉप की बात कर रहे हैं, उसका नाम Primebook 4G है. पिछले महीने लॉन्च हुआ यह लैपटॉप अब तक 10 हजार से ज्यादा लैपटॉप बेच चुका है. 

Primebook 4G की हुई शानदार बिक्री

प्राइमबुक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में अपने शानदार प्रदर्शन की घोषणा की है. प्राइमबुक के उत्पादों की बढ़ती मांग को दर्शाते हुए कंपनी ने तिमाही दर तिमाही 60 गुना प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है. प्राइमबुक ने क्यू4 में 10% के शुद्ध लाभ के साथ 15 करोड़ का राजस्व दर्ज किया है. कंपनी का दावा है कि उसने अभी तक लगभग 10 हजार लैपटॉप बेचे हैं, जिनमें से 8 हजार फ्लिपकार्ट से और 2 हजार B2B/वेबसाइट से है. 

ये भी पढ़ें– IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, करा रहा चारधाम यात्रा, रहना-खाना होगा फ्री!

शार्क टैंक 2 से हुआ पॉपुलर

प्राइमबुक शार्क टैंक के सीजन 2 पर दिखाई दिया और शार्क टैंक सीजन 2 से 75 लाख रुपये की डील क्रेक हुई, जिसमें पीयूष बंसल और अमन गुप्ता को 3% इक्विटी के लिए लाया गया. 

Primebook 4G Price & Avaibility

Primebook 4G की कीमत मूल रूप से 16,990 रुपये थी. हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर यूजर्स इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपये की रियायती दर पर खरीद सकेंगे. यानी 15 हजार के अंदर यह लैपटॉप मिल जाएगा.

कंपनी ने दावा किया है कि यह काफी हल्का और कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है. परीक्षा की तैयारी और पढ़ाई करने वालों के लिए इसको तैयार किया गया है. फ्लिपकार्ट से इसको 24 महीने तक नो कॉस्ट EMI पर भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें– Aadhaar को कर दिया है गलत PAN card से लिंक? ऐसे करें Delink; बेहद आसान है तरीका

Primebook 4G Specifications

Primebook 4G वायरलेस सिम कार्ड के साथ आता है. यानी इसे आसानी से इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है. यह PrimeOS पर चलता है, जो एंड्रॉइड 11 पर आधारित ब्रांड का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 200 से ज्यादा एजुकेशनल ऐप्स हैं. इसमें 10 हजार से ज्यादा एंड्रॉइस ऐप्स मिलते हैं. इसमें एक बार में कई विंडोज को ओपन किया जा सकता है. फोन और टैबलेट की कीमत में लैपटॉप मिल रहा है, जो स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी है. Primebook 4G में मीडियाटेक एमटी8788 प्रोसेसर है और यह 64 जीबी स्टोरेज (जिसे 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) के साथ आता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top