All for Joomla All for Webmasters
बिहार

नीतीश कुमार ने कहा- केंद्र सरकार कोरोना के टीके नहीं दे रही, सहयोग के बिना भी जारी रहेगा टीकाकरण

कोरोना वैक्सीन को लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनातनी हो रही है.

पटना: कोरोना वैक्सीन को लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनातनी हो रही है. बिहार सरकार ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि राज्य को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जबकि कोरोना वायरस फिर से बढ़ रहा है. बिहार सरकार ने ये भी कहा कि केंद्र अगर वैक्सीन उपलब्ध नहीं भी कराती है तब भी बिहार में वैक्सीन लगाया जाना नहीं रुकेगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 टीके की खुराक उपलब्ध नहीं कराए जाने के मद्देनजर राज्य सरकार अपनी तरफ से टीके खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखेगी. बता दें कि देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर पटना के एक अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के टीके उपलब्ध नहीं कराए जा रहे, इसे ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार अपनी तरफ से टीके खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और पिछले दो-तीन दिन से बिहार में भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें– Best FD Rates: पोस्ट ऑफिस एफडी पर मिल रहा 7.5% ब्याज, SBI, HDFC, ICICI समेत इन बैंको के क्या हैं रेट

नीतीश ने कहा कि बिहार में अब भी बड़े स्तर पर कोरोना वारयस की प्रतिदिन जांच हो रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि अभी पूरे देश में कोरोना वायरस की जितनी जांच हो रही हैं, उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही हैं. नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘चूंकि राज्य में कोविड टीकों का भंडार समाप्त हो गया है और केंद्र सरकार ने अभी तक नया भंडार उपलब्ध नहीं कराया है, इसलिए हम अपने कोष से टीके खरीदकर राज्य में टीकाकरण अभियान जारी रखेंगे.’’ उन्होंने अधिकारियों को पूरे राज्य में अधिक से अधिक जांच कराने और अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top