All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद बोला- ‘मैंने ही उमेश पाल को मरवाया, अशरफ ने भेजे थे शूटर्स’, रोते हुए कहा- ‘हम सब मिट्टी में मिल गए’

माफिया अतीक अहमद ने पुलिस रिमांड पर पूछताछ में कबूल किया है कि उसने ही उमेश पाल को मारने की पूरी प्लानिंग की थी. क्योंकि उसके अपहरण का केस आखिरी स्टेज कोर्ट में पहुंच चुका था.

ये भी पढ़े – Mutual Fund: तीन साल में 10,000 की SIP से तैयार करें 10 लाख से ज्यादा का फंड, जानिए सभी डिटेल्स

माफिया अतीक अहमद ने पुलिस रिमांड पर पूछताछ में कबूल किया है कि उसने ही उमेश पाल को मारने की पूरी प्लानिंग की थी. क्योंकि उसके अपहरण का केस आखिरी स्टेज कोर्ट में पहुंच चुका था. जी मीडिया संवाददाता ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि पूछताछ में अतीक ने कहा कि वह जिस तरह से खुलेआम हमारे ख़िलाफ़ बोल रहा था उसका ग़लत मैसेज जा रहा था. हमने तय किया कि अगर उमेश को दिन दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का खौफ खत्म हो जाएगा. इसीलिए हमने ये फैसला किया कि उसे दिन में मारा जाए.

अतीक ने बताया कि उमेश को उसके घर के बाहर दोनों पुलिसवालों के साथ मारने की पूरी योजना मेरी थी. मैं चाहता था कि प्रयागराज के लोग जान जाए कि अतीक अहमद अभी ज़िंदा हैं. मेरे कहने पर ही असद इसमें शामिल हुआ था. अशरफ ने शूटरों का इंतज़ाम किया. उनसे बरेली जेल में मिला.

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी

पुलिस के सामने रोया अतीक- कहा हम सब मिट्टी में मिल गए

जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि पुलिस पूछताछ में अतीक अहमद एक बार फिर रोने लगा. पुलिस से उसने कहा यह सब उसकी वह से हुआ. हम सब मिट्टी में मिल गए. यह मेरी गलती थी. बेटे असद की कोई गलती नहीं थी. जवान बेटों और भाइयों की कोई जिम्मेदारी नहीं ले सकता. अतीक ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है. अतीक़ ने कहा कि असद नही रहा, असद की अम्मी से हमें मिलवा दो.

अतीक का गुरुर अभी भी नहीं गया

अतीक ने पुलिस से कहा कि चांद बाबा को खत्म करने के लिए अतीक अहमद पैदा हुआ था .अब अतीक को खत्म करने के लिए अतीक जैसा मर्द खड़ा होना चाहिए. ये उमेश पाल जैसे खटमल अतीक की जमीन नही हिला सकते.

ये भी पढ़ें –7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 30 अप्रैल को खाते में आएंगे 1.20 लाख रुपये, हो गया ऐलान!

बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएगा अतीक

जी मीडिया को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अतीक अहमद बेटे असद के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएगा. असद के जनाजे में अतीक अहमद और अशरफ को शामिल होने की इजाजत नहीं मिलेगी. सुरक्षा कारणों से दोनों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. देर शाम तक प्रयागराज आ सकता है असद का शव.

असद का पोस्टमार्टम

झांसी मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ नरेंद्र सेंगर ने बताया कि असद को 2 गोलियां और गुलाम को 1 गोली लगी थी. जो इनके महत्वपूर्ण अंग से निकली जिसके चलते इनकी मृत्यु हो गई. जब वे आए थे तब उनकी पीठ से काफी खून निकाल रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top