All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

नीद उड़ाने आया OPPO का A1 Smartphone, कम कीमत में पाएं धांसू फीचर्स; डिजाइन देख हो जाएंगे फैन

OPPO A1 में ज्यादा RAM, बड़ी स्क्रीन, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी मिलने वाली है. आइए जानते हैं OPPO A1 की कीमत और फीचर्स…

OPPO ने इस हफ्ते क शुरुआत में ही OPPO A1 5G को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया था. फोन आज से होम मार्केट में खरीदने के लिए पेश हो चुका है. फोन में ज्यादा RAM, बड़ी स्क्रीन, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी मिलने वाली है. आइए जानते हैं OPPO A1 की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़े – Infosys Q4 Results: मुनाफा 8 फीसदी बढ़ा, 17.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Oppo A1 Price

OPPO A1 को सिंगल कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया गया है. 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1999 युआन (करीब 23 हजार रुपये) है. फोन को तीन कलर्स (सैंडस्टोन ब्लैक, हाओहाई ब्लू और कैबरनेट ऑरेंज) में लॉन्च किया गया है. ऑरेंज वेरिएंट में पीछे की तरफ लेदर फिनिश मिलने वाला है.

OPPO A1 को सिंगल कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया गया है. 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1999 युआन (करीब 23 हजार रुपये) है. फोन को तीन कलर्स (सैंडस्टोन ब्लैक, हाओहाई ब्लू और कैबरनेट ऑरेंज) में लॉन्च किया गया है. ऑरेंज वेरिएंट में पीछे की तरफ लेदर फिनिश मिलने वाला है. 

ये भी पढ़े– Multibagger Share: 5 रुपये वाले शेयर का छप्‍परफाड़ र‍िटर्न, 1 लाख के हो गए 15 लाख; शेयर में अभी भी दम

OPPO A1 Specifications

OPPO A1 में 1080 x 2400 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाला है. कंपनी का दावा है कि A1 में 91.4 प्रतिशत स्क्रीन स्पेस है. यह एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है.

OPPO A1 Camera

OPPO A1 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. इसके अलावा LED फ्लैश लाइट मिलती है. इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 0 से 70 परसेंट चार्ज हो जाएगा. फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top