All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tata की ये कारें कर रहीं दिलों पर राज, सबको आ रहीं पसंद! खूब हो रही बिक्री

Best Selling Tata Cars: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च 2023 में 44,044 कारों की बिक्री की है, जो मार्च 2022 में बेची गई 42,293 यूनिट से 4 प्रतिशत ज्यादा है. इस दौरान कंपनी की नेक्सन उसके लिए टॉप सेलिंग कार रही है.

Top-3 Best Selling Tata Cars: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च 2023 में 44,044 कारों की बिक्री की है, जो मार्च 2022 में बेची गई 42,293 यूनिट से 4 प्रतिशत ज्यादा है. इस दौरान कंपनी की नेक्सन उसके लिए टॉप सेलिंग कार रही है. मार्च 2023 में नेक्सन की 14,769 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल के इसी महीने (मार्च 2022) की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है. फरवरी 2023 में कार निर्माता ने इसकी 13,914 यूनिट्स बेची थीं. टाटा नेक्सन बेहद लोकप्रिय एसयूवी है. Nexon को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन वर्जन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें– How To Identify Fake Currency: असली और नकली नोट की कैसे करें पहचान, जानें- RBI ने क्या दी है सुविधा?

Tata Punch

टाटा पंच को बहुत तेजी से लोकप्रियता मिली है. इसे लॉन्च हुए अभी लगभग डेढ़ साल ही हुआ होगा लेकिन यह टॉप-5 सेलिंग SUV में अपनी जगह बना चुकी है. इतना ही नहीं, सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में भी टाटा पंच शामिल है. बीते मार्च 2023 के महीने में इसकी 10,894 यूनिट बिकी हैं जबकि बीते साल मार्च (2022) में इसकी 10,526 यूनिट बिकी थी. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसमें 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे में खत्‍म हुआ सालों पुराना यह स‍िस्‍टम, अश्‍व‍िनी वैष्‍णव का चौंकाने वाला फैसला

Tata Tiago
टाटा टियागो कंपनी की तीसरी सबसे ज़्यादा वॉल्यूम जनरेट करने वाली कार है. बीते महीने (मार्च 2023) में इस एंट्री लेवल हैचबैक कार की 7,366 यूनिट बिकी हैं जबकि बीते साल मार्च (2022) में इसकी 4,002 यूनिट बिकी थीं. सासाना आधार पर इसकी बिक्री में 84% की बढ़ोतरी हुई है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86पीएस/113एनएम) मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top