All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

गर्मी के कारण यूपी के स्कूलों का बदला समय, जानिए क्या है न्यू टाइमिंग

school

यूपी में स्कूलों के समय में बदलाव किया है. चिलचिलाती धूप और गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के स्कूल अब सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे.

ये भी पढ़ें– 11 April Ka Rashifal: मेष और वृषभ राशि वालों को सतर्क करने की जरूरत, सिंह और कन्या राशि वालों को फायदा

Uttar Pradesh Changes School Timings: गर्मियां बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में बढ़ते तापमान को देखकर स्कूलों के समय को बदला जा रहा है या गर्मियों की छुट्टियां पहले कर दी जा रही है. यूपी में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. चिलचिलाती धूप और गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के स्कूल अब सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे. स्कूलों के समय में संशोधन का फैसला लू की स्थिति को देखते हुए लिया गया है. केवल यूपी के ही नहीं बल्कि कई स्टेट को स्कूलों का समय बदला है. यूपी के टेंपरेचर की बात करें तो लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू गया

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

इस बीच, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल ने तापमान में वृद्धि को देखते हुए राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि 23 अप्रैल तक सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद कर दी जाए. उन्होंने कहा कि चिलचिलाती गर्मी से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है. उन्होंने राज्य के निजी स्कूलों से भी मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा करने की अपील की है.

इन राज्यों में भी स्कूल बंद

पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों को 22 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया गया है. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टी भी पहले कर दी गई है. राज्य भर में भीषण गर्मी के मद्देनजर समर वैकेसन 24 मई के बजाय 2 मई से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें–Credit Card का झंझट खत्म! ऐसे बिना पैसे UPI से करें पेमेंट, जानें पूरी डिटेल

इन जिलों में इतने तापमान तक पहुंचा

आगरा (42 डिग्री सेल्सियस), अलीगढ़ (41 डिग्री सेल्सियस), बरेली (42 डिग्री सेल्सियस), इटावा (42 डिग्री सेल्सियस), फर्रुखाबाद-कम-फतेहगढ़ (41 डिग्री सेल्सियस), फिरोजाबाद (42 डिग्री सेल्सियस) में आज 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया। 41 डिग्री सेल्सियस), गाजियाबाद (41 डिग्री सेल्सियस), गोरखपुर (41 डिग्री सेल्सियस), हापुड़ (42 डिग्री सेल्सियस), झांसी (41 डिग्री सेल्सियस), कानपुर (42 डिग्री सेल्सियस), लोनी (41 डिग्री सेल्सियस), मथुरा (42 डिग्री सेल्सियस) डिग्री सेल्सियस), मौनाथ भंजन (42 डिग्री सेल्सियस), मेरठ (42 डिग्री सेल्सियस), मुरादाबाद (42 डिग्री सेल्सियस), मुजफ्फरनगर (41 डिग्री सेल्सियस), नोएडा (41 डिग्री सेल्सियस) और रामपुर (42 डिग्री सेल्सियस).

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top