All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Atal Pension Yojana: पेंशन से जुड़ी बड़ी जानकारी का खुलासा, व‍ित्‍त मंत्री ने जारी क‍िया खुश होने वाला अपडेट

nirmala_sitharaman

APY Update: व‍ित्‍त मंत्रालय की तरफ से बताया गया क‍ि 2021-22 में योजना से जुड़े वाले नए अंशधारकों की संख्या 99 लाख थी. इस बार ‘अटल पेंशन योजना’ से जुड़ने वाले अंशधारकों में जबरदस्‍त बढ़ोतरी हुई है.

Atal Pension Yojana Latest Update: अगर आप भी अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. असंगठ‍ित क्षेत्र के मजदूरों के ल‍िए मोदी सरकार की तरफ से शुरू की गई महत्‍वाकांक्षी योजना ‘अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)’ से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. सरकार की इस योजना से साल 2022-23 में 1.19 करोड़ से अधिक नए अंशधारक जुड़े हैं, जो सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. वित्त मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ेंअगर अमर्त्य सेन के घर पर बुलडोजर चला…’, ममता बनर्जी ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी को दी चुनौती

योजना से जुड़े अंशधारकों की संख्या 5.20 करोड़ हुई

व‍ित्‍त मंत्रालय की तरफ से बताया गया क‍ि 2021-22 में योजना से जुड़े वाले नए अंशधारकों की संख्या 99 लाख थी. इस बार ‘अटल पेंशन योजना’ से जुड़ने वाले अंशधारकों में जबरदस्‍त बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया क‍ि 31 मार्च, 2023 तक केंद्र सरकार की इस योजना से जुड़े अंशधारकों की संख्या 5.20 करोड़ हो गई. अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारक को 60 वर्ष की उम्र होने से पूरी ज‍िंदगी 1,000 से 5,000 रुपये तक की न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन मिलती है. पेंशन राश‍ि अकाउंट होल्‍डर की तरफ से सालाना क‍िये जाने वाले न‍िवेश पर निर्भर करती है. इससे पहले मोदी सरकार की तरफ से इस योजना में प‍िछले साल बड़ा बदलाव क‍िया गया था.

ये भी पढ़ेंEPFO; 12वीं पास के लिए 2859 पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई

क्‍या है अटल पेंशन योजना
मौजूदा नियम के अनुसार यद‍ि आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी आयु 18-40 वर्ष के बीच है और किसी बैंक या डाकघर में आपका बचत खाता है तो आप APY के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें अटल पेंशन योजना (APY) में न‍िवेश करने पर तय उम्र सीमा के बाद हर महीने 5 हजार रुपये तक की पेंशन म‍िलने का प्रावधान है. नए बदलाव के तहत इस योजना में आईटीआर फाइल करने वाले लोग खाता नहीं खुलवा सकते हैं. इस योजना को व‍िशेषकर असंगठ‍ित क्षेत्र के कर्मचार‍ियों के ल‍िए शुरू क‍िया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top