All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

सबसे सस्ता AC: एक साथ दो-दो खरीद रहे हैं ग्राहक, कुछ ही मिनटों में खत्म हो जा रहा है स्टॉक

Split AC Purchase: अमूमन एयर कंडीशनर खरीदने में 40 हजार का खर्च आता ही है लेकिन इस एयर कंडीशनर की कीमत वाकई में काफी कम है जितनी किसी विंडो एयर कंडीशनर की होती है. 

ये भी पढ़ेंसैलरी और पेंशन दोनों बढ़ेगी ! केंद्र के कर्मचारियों को मिलने वाली है गुड न्यूज, जानिए कितना बढ़ेगा DA और DR

Cheapest Split Air Conditioner:  स्प्लिट एयर कंडीशनर्स कई बार काफी महंगे हो जाते हैं, एक तो इनकी कीमत पहले से काफी ज्यादा होती है और अगर डिमांड बढ़ जाए या फिर इनके कम यूनिट्स बचे हों तो भी इनकी कीमत में इजाफा कर दिया जाता है. ऐसे में आम इंसान को इसे खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ती है. ऐसा ना हो और इस गर्मी के मौसम में आपको स्प्लिट एयर कंडीशनर खरीदने के लिए ज्यादा रकम ना खर्च करनी पड़े इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए ऑनलाइन मार्केट में मौजूद भारत का सबसे सस्ता स्प्लिट एयर कंडीशनर लेकर आए हैं जो आपके बजट में ही फिट हो जाता है साथ ही साथ ये दमदार कूलिंग भी ऑफर करता है. 

ये भी पढ़ेंTata Car Discount: अगर दो दिन में खरीद ली Tata की कार तो बचेंगे बहुत रुपये, मिल रहा भारी डिस्काउंट

कौन सा है ये धांसू एयर कंडीशनर 

दरअसल हम बात कर रहे हैं AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split Ac (White, Copper, Anti Corrosion Coating) की जो कि मार्केट का सबसे सस्ता स्प्लिट एयर कंडीशनर है. इस एयर कंडीशनर को खरीदना किसी विंडो एयर कंडीशनर को परचेज करने जैसा है. ऐसे में ग्राहकों की जेब पर बोझ नहीं पड़ता है. आपको बता दें कि इस एयर कंडीशनर की कीमत असल में 49,000 रुपये है लेकिन इस पर 47 परसेंट का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को सिर्फ 25,990 रुपये ही चुकाने पड़ते हैं जो एक किफायती अमाउंट है. इस रकम में आम तौर पर ग्राहकों को सिर्फ विंडो एयर कंडीशनर ही देखने को मिलते हैं लेकिन ये डील आपको उसी कीमत में एक बेहतरीन एयर कंडीशनर दिलवा सकती है. 

ये भी पढ़ें30 April Ka Rashifal: कुंभ और वृश्चिक समेत इन चार राशि वालों के लिए महीने का आखिरी दिन रहेगा अच्छा

क्या है खासियत 

ये Split AC 1 टन की क्षमता के साथ आता है ऐसे में आपके रूम को कुछ ही मिनटों में कूल कर सकता है. ये एयर कंडीशनर non-inverter कम्प्रेसर से लैस है. इसमें 3 Star BEE रेटिंग दी जाती है, इसकी बदौलत एयर कंडीशनर काफी पावर की बचत कर सकता है. ये 3.56 परसेंट ज्यादा बिजली की बचत करने में पूरी तरह से सक्षम है. ये एयर कंडीशनर एक बड़े एरिया में एयर फ्लो ऑफर करता है जिसकी बदौलत दूर बैठे हुए लोगों को भी ठंडक मिल जाती है. इस एयर कंडीशनर में 100% कॉपर कंडेंसर मिल जाता है जो कूलिंग को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाने में सक्षम है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top