All for Joomla All for Webmasters
फोटो

Mangalik Dosh: मांगलिक लड़की की शादी गैर मांगलिक लड़के से कैसे करें? जानिए ज्योतिष उपाय

Manglik Marriage Solution: आज के समय में शादी-विवाह करना एक बड़ी चुनौती है. यदि किसी लड़की या लड़के की कुंडली मांगलिक है तो उसे शादी करने में कई दिक्कते आती हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या मांगलिक लड़की की शादी मांगलिक लड़के से ही होगी या गैर मांगलिक से भी हो सकती है. आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें– Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग में इंटर्नशिप करने जा रहे हैं, तो इन 5 गलतियों को करने से बचें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी के कुंडली में मांगलिक दोष है और वह गैर मांगलिक से शादी करता है तो उसके वैवाहिक जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं. इसलिए कोई गैर मांगलिक से शादी नहीं करता है. लेकिन ज्योतिष की मानें तो कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे अपनाकर आप गैर मांगलिक जोड़े के साथ शादी कर सकते हैं.

अगर कोई लड़का मांगलिक है और इसकी शादी गैर मांगलिक से करनी है तो यह हो सकता है. लेकिन उसके लिए लड़की की कुंडली में राहु, केतु और शनि दूसरे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में बैठे हों, यदि ऐसा नहीं है तो शादी नहीं की जा सकती है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

यदि लड़का या लड़की में से कोई एक मांगलिक है. किंतु दोनों की उम्र 28 वर्ष से उपर है तो मांगलिक दोष नहीं माना जाएगा, क्योंकि 28 वर्ष के बाद मांगलिक दोष समाप्त हो जाता है और गैर मांगलिक लड़के से मांगलिक लड़की की शादी की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें– Aaj Ka Love Rashifal 04 April 2023: जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है और कुंडली में उसी भाव में सामने शनि, बृहस्पित, राहू या केतू बैठे हों तो तो मांगलिक दोष अपनेआप समाप्त हो जाता है और गैर मांगिलक से शादी किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

अगर कोई लड़की मांगलिक है और उसकी शादी गैर मांगलिक लड़के से करनी है तो उसकी पहली शादी घड़े या पीपल के पेड़ से करना चाहिए. इससे लड़की मंगल दोष खत्‍म हो जाता है. इसके बाद उसका विवाह गैर मांगलिक से किया जा सकता है. ध्यान रहे इस उपाय को सिर्फ मांगलिक लड़कियां ही कर सकती हैं ना की लड़के.

ये भी पढ़ेंBoring Bollywood: सुपरस्टार बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेज के महाफ्लॉप स्टारकिड्स, आज तक नहीं दी एक भी हिट फिल्म!

जिस जातक की कुंडली में मांगलिक दोष होता है, उनमें जन्मजात से ही नेतृत्व की क्षमता होती है, ये कठिन से कठिन कार्य को भी समय से पूर्व ही कर लेते हैं. मंगल दोष से ग्रसित लोग उच्च पद, व्यवसायी, अभिभावक, तांत्रिक, राजनीतिज्ञ, पत्रकार, डॉक्टर और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बड़े मुकाम को हासिल करते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top