All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IRCTC के इस टूर पैकेज से घूमिये नॉर्थ ईस्ट, क्रूज में करिये सवारी, जानिये डिटेल

IRCTC का नॉर्थ ईस्ट टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट गुवाहाटी, काजीरंगा और शिलांग घूमेंगे. टूर पैकेज के तहत यात्री 3 रात गुवाहाटी और 3 रात शिलांग घूमेंगे.

ये भी पढ़ेंAC से भी खतरनाक ठंडक फेंकता है ये नागपुरी कूलर, कंबल ओढ़ने की पड़ जाएगी जरूरत

IRCTC: आईआरसीटीसी ने नॉर्थ ईस्ट के लिए टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 12 जून को होगी. यह टूर पैकेज भुवनेश्वर से शुरू होगा. इस टूर पैकेज का नाम Magical Assam Meghalaya with Brahmaputra River Cruise है. इस टूर पैकेज में एयर मोड में ट्रैवल होगा.

IRCTC का यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. यात्रियों को इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा. गौरतलब है कि IRCTC यात्रियों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट देश और विदेश की यात्रा करते हैं. आईआरसीटीसी के टूर पैकेजों में यात्रियों के रहने और खाने की सुविधा फ्री में होती है.

ये भी पढ़ें– Agriculture: अरे! कृषि उपज को लेकर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट, संभावित खतरों के लिए किया अलर्ट

7 दिन का है यह टूर पैकेज

IRCTC का नॉर्थ ईस्ट टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट गुवाहाटी, काजीरंगा और शिलांग घूमेंगे. टूर पैकेज के तहत यात्री 3 रात गुवाहाटी और 3 रात शिलांग घूमेंगे. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. टूर पैकेज में यात्री ब्रम्हपुत्र रिवर क्रूज का एक्सपीरियंस भी लेंगे. अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपको 56,265 रुपये का किराया देना होगा. डबल शेयरिंग पर आपको इस टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति 47,690 रुपये का किराया देना होगा.

ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब

वहीं, टूर पैकेज में आपको ट्रिपल शेयरिंग पर 46,040 रुपये का किराया देना होगा. इस टूर पैकेज में अगर आपके साथ 5 साल से 11 साल की उम्र के बच्चे भी ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको बेड के साथ 42,620 रुपये और बिना बेड के 19,490 रुपये का किराया देना होगा. IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top