All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

नॉर्मल LED या Smart LED? जानें कौन सा बल्ब लगाना आपके लिए रहेगा बेस्ट

LED Bulb Option: आम एलईडी बल्ब आपके लिए बेस्ट है या फिर स्मार्ट एलईडी बल्ब आपके लिए बेस्ट है इसका जवाब आपको यहां पर मिल जाएगा जो ना सिर्फ आपके घर को रोशन रखेगा बल्कि बिजली की भी खपत कम करने में आपकी बड़ी मदद करेगा.

ये भी पढ़ें– TDS return online: आपकी कमाई पर क्यों और कितना कटता है टीडीएस? कैसे ऑनलाइन करते हैं रिटर्न फाइल? यहा हैं सभी सवालों के जवाब

Best LED Bulb: एलईडी बल्ब के कई सारे ऑप्शन मार्केट में मौजूद है जिनमें साधारण एलईडी बल्ब तो है ही साथ ही साथ अब मार्केट में स्मार्ट एलईडी बल्ब भी आ चुके हैं जो तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं और इसके पीछे वजह है इनमें मिलने वाले फीचर. हालांकि आज भी लोग अपने घर में ज़्यादातर साधारण एलईडी बल्ब ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप इन दोनों के बीच का अंतर नहीं जानते हैं और अभी भी कंफ्यूजन में है तो आज हम आपको दोनों ही बल्ब ऑप्शन के बीच का फर्क बताने जा रहे हैं जिससे आपके लिए इन्हें खरीदना और अपने घर में इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा और आपको समझ में आ जाएगा कि आपके घर की जरूरतों के हिसाब से कौन सा बल्ब ऑप्शन बेस्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें– HDFC Bank Leases Office: कहां है मंदी? 1.5 करोड़ क‍िराया; 9 करोड़ एडवांस-नोएडा में यहां खुल रहा HDFC बैंक का ऑफ‍िस

साधारण एलईडी बल्ब 

साधारण एलईडी बल्ब की बात की जाए तो इसमें सफेद रंग की ही रोशनी रहती है. यह बिजली बिल की खपत को कम करने में मददगार साबित होता है. इतना ही नहीं इसमें पढ़ने या जरूरी काम करने में आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है. साधारण एलईडी बल्ब की कीमत ₹50 से शुरू हो जाती है और ₹200 तक जाती है. हालांकि साइज के हिसाब से भी इनकी कीमतें निर्धारित की जाती है लेकिन इन्हें खरीदना काफी किफायती रहता है. आपको बता दें कि साधारण एलईडी बल्ब आकार में छोटे होते हैं लेकिन काफी दमदार तरीके से रोशनी करते हैं और यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. पढ़ाई लिखाई के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है. 

ये भी पढ़ें– Service Sector Growth: देश में सर्विस सेक्टर की वृद्धि अप्रैल में लगभग 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंची, PMI लगातार 21वें महीने 50 से ऊपर

स्मार्ट एलईडी बल्ब

स्मार्ट एलईडी बल्ब आकार में साधारण एलईडी बल्ब से थोड़े से बड़े होते हैं. अगर बात करें कीमत की तो आम एलईडी बल्ब से तुलना करने पर इनकी कीमतें थोड़ी ज्यादा होते हैं. स्मार्ट एलईडी बल्ब आपको कई आकार में मिल जाते हैं और इन्हें आप अपने पसंदीदा आकार में चुन सकते हैं. स्मार्ट एलईडी बल्ब की रोशनी साधारण एलईडी बल्ब की तुलना में कम रहती है. हालांकि स्मार्ट एलईडी बल्ब की रोशनी और रंग को बदला जा सकता है. इन की शुरुआती कीमत 300 से शुरू होती है और ₹500 या ₹1000 तक जाती है. इनका इस्तेमाल पार्टी या एंबिएंट लाइटिंग के तौर पर किया जाता है. कई बार स्मार्ट एलईडी बल्ब स्पीकर के साथ आते हैं ऐसे में इनसे बिजली की खपत ज्यादा होती है. इनमें कम समय में खराबी आ सकती है क्योंकि कई सारी खासियत है इसमें एक साथ देखने को मिलती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top