All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दे दी सौगात, अब स्लीपर टिकट पर AC कोच में सफर, गर्मी में मिलेगी राहत!

Indian Railways Latest News: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो अब आप स्लीपर टिकट (Sleeper Class) पर भी एसी ट्रेन (AC Coach) में सफर कर सकते हैं. जी हां… ट्रेन में हर दिन लाखों लोग स्लीपर, जनरल और एसी क्लास में सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें–  Apple Saving Account: क्यों कहा जा रहा है इसे बैंकिंग का भविष्य, निवेशकों को ब्याज ऑफर से खूब लुभा रही कंपनी

Indian Railway Rules: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो अब आप स्लीपर टिकट (Sleeper Class) पर भी एसी ट्रेन (AC Coach) में सफर कर सकते हैं. जी हां… ट्रेन में हर दिन लाखों लोग स्लीपर, जनरल और एसी क्लास में सफर करते हैं. बता स्लीपर और एसी क्लास में ट्रेन में सफर करने के लिए आपको रिजर्वेशन (Train Reservation) कराना होता है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे स्लीपर क्लास में टिकट करा के एसी क्लास में यात्रा कर सकते हैं. रेलवे की तरफ से कई नियम बनाए गए हैं, जिसके बारे में लोगों को पता नहीं होता है. 

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें दाम

रेलवे देता है ऑटो अपग्रेड की सुविधा

रेलवे के नियमों के मुताबिक, विभाग की तरफ से यात्रियों को ऑटो अपग्रेडेशन की सुविधा दी जाती है. जब आप अपना रिजर्वेशन कराते हैं तो उस समय पर आपको ऑटो अपग्रेड करने का मौका मिलता है. इसमें आप जिस क्लास के लिए टिकट बुक करते हैं उससे ऊपर वाले क्लास में आपका टिकट अपग्रेड हो जाता है. मान लीजिए अगर आपने स्लीपर क्लास में टिकट बुक कराया है तो आपका टिकट थर्ड एसी क्लास में अपग्रेड हो जाएगा. 

नहीं देना होगा अलग से कोई चार्ज
रेलवे की इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. ट्रेन में बैठे-बैठे ही आपको यह सुविधा मिल जाती है. इसके साथ ही इस ऑटो अपग्रेड सुविधा के लिए आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना होता है, लेकिन इस सुविधा का फायदा सिर्फ तब ही मिलेगा जब उस कोट सीट में उपलब्ध होगी. 

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतें घटी, खरीदारी से पहले चेक कर लें ताजा रेट्स

देना होगा किराए का अंतर
बता दें कई बार ऐसा होता है कि फर्स्ट और सेंकेड एसी में ट्रेन में की कई सीटें खाली रह जाती हैं. इनका किराया काफी ज्यादा होने की वजह से यह खाली रह जाती हैं. इसी वजह से रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है. मौजूदा श्रेणी से दूसरी क्‍लास में अपग्रेडेशन के लिए आपको उस श्रेणी का रिजर्वेशन शुल्‍क तो भरना ही होगा साथ ही दोनों श्रेणियों के किराए में जो अंतर है, वो भी देना होगा.

TTE से भी कर सकते हैं संपर्क
इसके अलावा आप टीटीई से संपर्क करके भी अपनी सीट को अपग्रेड करा सकते हैं. अगर आप आप स्‍लीपर क्‍लास में यात्रा कर रहे हैं. आपकी इच्‍छा एसी क्‍लास में यात्रा करने की है, तो बस आपको टीटीई से ही संपर्क करना है, जो यात्रा के समय डिब्‍बे में है. टीटीई को आपको बताना होगा कि आप स्‍लीपर क्‍लास से एसी श्रेणी में यात्रा करना चाहते हैं. टीटीई आपको एसी क्‍लास में बर्थ अलॉट कर देगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top