All for Joomla All for Webmasters
समाचार

5000 अंडर ग्रेजुएट छात्रों को मिलेगी रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप, सभी को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

रिलायंस फाउंडेशन ने देश के टैलेंटेड विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए स्‍कॉलशिप दी है. मौजूदा सत्र के लिए 5 हजार विद्यार्थियों को 2-2 लाख रुपये की स्‍कॉलरशिप दी जाएगी. फाउंडेशन ने पिछले साल ही बताया था कि अगले 10 साल में 50 हजार विद्यार्थियों को स्‍कॉलरशिप मिलेगी.

मुंबई. रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने देश के हजारों छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. फाउंडेशन ने ऐलान किया है कि जल्‍द ही देशभर के 5 हजार विद्यार्थियों को स्‍कॉलरशिप दी जाएगी. फाउंडेशन स्‍कॉलरशिप पाने वाले विद्यार्थियों को आगे पढ़ाई करने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी. इस स्‍कॉलरशिप के लिए देश के 27 राज्‍यों से करीब 40 हजार आवेदन आए थे, जिसमें से 5 हजार को चुना गया है.

ये भी पढ़ेंकहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश और बर्फबारी, उत्तर से दक्षिण तक मौसम ने मचाया Bawaal | Expert से जानें

रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप विद्यार्थियों की योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर दी जाती है. इस वर्ष के लिए चयनित विद्यार्थी इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी, विज्ञान, चिकित्सा, वाणिज्य, कला, व्यवसाय/ प्रबंधन, कंप्यूटर, कानून, वास्तुकला जैसे क्षेत्रों से हैं. स्‍कॉलरशिप के लिए 27 राज्‍यों के 4,984 शैक्षणिक संस्‍थानों से करीब 40 हजार आवेदन आए थे. स्‍कॉलरशिप के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के इन विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान करीब 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. रिलायंस फाउंडेशन ने दिसंबर 2022 में घोषणा की थी कि अगले 10 वर्षों के दौरान 50 हजार छात्रवृत्तियां दी जाएंगी. स्‍कॉलरशिप के साथ चयनित विद्यार्थियों को पूर्व छात्रों के नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा.

Reliance Foundation Scholarships, Reliance Foundation Scholarships 2023, Reliance Foundation Scholarships login, Reliance Foundation Scholarships hospital, Under Graduate students Scholarships, post Graduate students Scholarships,

ये भी पढ़ें9 Years of Modi Govt: मोदी सरकार के 9 साल पूरे, जानिए वो कदम जो रहे हिट… और जो फ्लॉप!

सीईओ ने बताया क्‍या है मकसद
रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप, युवाओं के सपनों को नया पंख देगा. इसके तहत देश के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों में से ही योग्‍य का चयन किया जाएगा. इसके लिए लड़कियों और लड़कों को समान रखा जाएगा. हम चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हैं और हमें विश्वास है कि वे अपने सपनों को साकार करने के साथ भारत की प्रगति में भी योगदान करेंगे.’

लड़कियों की संख्‍या ज्‍यादा
स्‍कॉलरशिप के 2022-23 सत्र के लिए 5,000 विद्यार्थियों को 40,000 आवेदकों में से चुना गया है. सफल छात्रों में 51% लड़कियां हैं, जबकि 99 दिव्‍यांग छात्र भी शामिल हैं. चयन कठोर मानदंडों के आधार पर किया गया है, इनमें योग्यता परीक्षा और 12वीं के अंक के साथ अन्य स्‍टैंडर्ड भी शामिल हैं. चयनित विद्यार्थियों को इस बारे में सीधी जानकारी दे दी जाएगी. आवेदक अपना रिजल्‍ट www.reliancefoundation.org पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंWATCH: PM मोदी को मिला फिजी का सर्वोच्च सम्मान, अब तक बहुत कम गैर फिजी हुए हैं इससे सम्मानित

कितने क्षेत्रों से हुआ चुनाव
स्‍कॉलरशिप के लिए चुने जाने वाले विद्यार्थियों को एक कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है. इस साल चुने जाने वाले विद्यार्थियों में इंजीनियरिंग, तकनीकी, विज्ञान, मेडिसिन, कॉमर्स, आर्ट्स, बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन, लॉ, एजुकेशन, हॉस्पिटेलिटी, आर्किटेक्‍चर और अन्‍य प्रोफेशनल डिग्री वाले आवेदक शामिल हैं. रिलायंस फाउंडेशन ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि अगले 10 साल में 50 हजार स्‍कॉलरशिप दी जाएगी. इसका मकसद देश के टैलेंट को आर्थिक रूप से मदद करना और उन्‍हें अवसर उपलब्‍ध कराना है.

साल 1996 से धीरूभाई अंबानी स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत अब तक 13 हजार अंडरग्रेजुएट्स को मेरिट और परीक्षा के आधार पर स्‍कॉलरशिप दी जा चुकी है. इसमें 2,720 दिव्‍यांग विद्यार्थी भी शामिल रहे. इसके अलावा 2022-23 सत्र के लिए चयनित रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलर्स की घोषणा जुलाई में होने की उम्मीद है. रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप को सत्र 2023-24 के लिए आवेदन आने वाले महीनों में शुरू किए जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top