All for Joomla All for Webmasters
खेल

रोहित शर्मा IPL के एक सीजन में बैट के साथ बॉल से भी थे ‘हिट’,MI के खिलाफ ही ली थी हैट्रिक

ROHIT-SHARMA

ज्‍यादातर लोगों को मालूम नहीं होगा कि अब खालिस बैटर की छवि रखने वाले रोहित आईपीएल के एक सीजन में ऑलराउंडर की हैसियत से जोरदार प्रदर्शन कर चुके हैं. आईपीएल-2009 में डेक्‍कन चार्जर्स की ओर से उन्‍होंने 16 मैचों में 27.84 के औसत से 362 रन (स्‍ट्राइक रेट 114.92) बनाने के अलावा 14.63 के औसत और 7 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी लिए थे.

नई दिल्‍ली. आईपीएल-2023 के Qualifier-2 में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस शुक्रवार, को हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Mumbai Indians) के सामने होगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा, जो 28 मई को खिताबी मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से दो-दो हाथ करेगी. गत चैंपियन GT के लिए जहां प्‍लेऑफ तक का सफर आसान रहा है, वहीं मुंबई इंडियंस शुरुआती मैचों में लड़खड़ाने के बाद  प्लेऑफ में पहुंचीं हैं. 5 बार की चैंपियन MI के लिए कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अस्थिर फॉर्म चिंता का प्रमुख कारण है.

ये भी पढ़ेंIPL 2023 Final Ticket: फाइनल और दूसरे क्वालीफायर मैच के लिए शुरू हुई बुकिंग, पढ़ें कितने की है सबसे सस्ती टिकट

‘हिटमैन’ इस सीजन के 15 मैचों 21.60 के औसत और 133.33 के स्‍ट्राइक रेट से 324 रन बना पाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. MI के लिए राहत की बात यही है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच में रोहित ने 37 गेंदों पर 56 रन की पारी खेलकर लय में आने का संकेत दिया है. मुंबई को यदि आगे के मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन करना है तो उसे रोहित से बड़ी पारी की दरकार होगी.

आईपीएल के शुरुआती तीन सीजन (2008, 2009 और 2010) में डेक्‍कन चार्जर्स (Deccan Chargers)  से खेलने के बाद रोहित 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं. अब खालिस बैटर की छवि रखने वाले रोहित आईपीएल के एक सीजन में ऑलराउंडर की हैसियत से जोरदार प्रदर्शन कर चुके हैं. आईपीएल-2009 में डेक्‍कन चार्जर्स की ओर से उन्‍होंने 16 मैचों में 27.84 के औसत से 362 रन (स्‍ट्राइक रेट 114.92) बनाने के अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 14.63 के औसत और 7 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी लिए थे.

ये भी पढ़ें IPL 2023 फाइनल के दौरान एशिया कप पर लिया जाएगा फैसला, BCCI ने इन 3 देशों के क्रिकेट प्रमुखों को किया इनवाइट

छह रन देकर चार विकेट सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन

इस दौरान छह रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा. आईपीएल-2009 में डेक्‍कन चार्जर्स चैंपियन बना था. 2008 के सीजन में डेक्‍कन की ही ओर से रोहित ने 13 मैचों में 404 रन बनाने के अलावा एक विकेट हासिल किया था. 2010 में डेक्‍कन चार्जर्स की ओर से रोहित ने 16 मैचों में 404 रन ही बनाए थे और दो विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ेंBCCI ने किया बड़ा ऐलान, जय शाह ने एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर अचानक किया ये खुलासा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही रोहित ने ली थी हैट्रिक
आईपीएल-2009 में रोहित शर्मा ने हैट्रिक भी ली थी. मजे की बात यह है कि उन्‍होंनें अपनी मौजूदा टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही ऐसा किया था. रोहित ने सेंचुरियन में लगातार गेंदों पर अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमिनी को आउट किया था. भारत में आम चुनाव के कारण आईपीएल-2009 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top