All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2023 फाइनल के दौरान एशिया कप पर लिया जाएगा फैसला, BCCI ने इन 3 देशों के क्रिकेट प्रमुखों को किया इनवाइट

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार पाकिस्तान को करना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम केंद्र सरकार की अनुमति के बिना पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें-:Rs 2000 Note Exchange Facility: नोट बदलने के लिए कुछ बैंक शाखाओं में करेंसी की रही किल्लत, छोटे मूल्य वर्ग के नोट लगातार पहुंचाए जा रहे हैं बैंक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2023 फाइनल के लिए बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्षों को आमंत्रित किया है. आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

फाइनल के दौरान बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मौजूद रह सकते हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि फाइनल मैच के दौरान ही एशिया कप 2023 को लेकर फैसला किया जाएगा. शाह ने कहा कि हम एशिया कप 2023 के संबंध में भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए उनके साथ चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें-:Bank of Maharashtra: इस सरकारी बैंक ने कर दिया कमाल, तोड़ दिए लोन और प्रॉफिट के सभी रिकॉर्ड

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ” अभी तक, एशिया कप की मेजबानी के संबंध में निर्णय को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. हम आईपीएल में व्यस्त हैं लेकिन श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी), बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख आईपीएल फाइनल देखने आ रहे हैं. हम चर्चा करेंगे और उचित समय पर अंतिम निर्णय लेंगे.”’

एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार पाकिस्तान को करना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम केंद्र सरकार की अनुमति के बिना पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करेगी. उधर पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव दिया था, जहां उनके देश में चार मैचों की मेजबानी की जानी थी.

ये भी पढ़ें– TATA Group ने रच दिया इतिहास, रिलायंस-अडानी सबको पछाड़ दुनिया की टॉप-20 कंपनियों की लिस्ट में हुई शामिल

जय शाह ने पिछले साल अक्टूबर में यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से वहां जाने से इनकार किया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी धमकी दी कि अगर भारत एशिया कप के लिए उनके देश में नहीं आएगा तो वह भी 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा.

इसके बाद पाकिस्तान के तेवर नरम हुए और उसने हाईब्रिड मॉडल में एशिया कप खेलने का प्रस्ताव दिया. इसमें बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में होते और भारत के मैचों का आयोजन यूएई में करवाया जाता. हालांकि भारत ने इससे भी इनकार कर दिया था. भारत टूर्नामेंट को पूरू तरह से पाकिस्तान से बाहर ले जाना चाहता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top